महाराष्ट्र में एक 55 साल की उम्र के एक स्कूल प्रिंसीपल को मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ (via)गया। जिला परिषद स्कूल में कार्यरत प्रिंसीपल सुरेश संग्रामे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उनके पीछे एक और व्यक्ति भी बाइक पर बैठे हुए थे। चलते हुए बीच रास्ते में ही पॉकेट में रखा फोन ब्लास्ट हो गया। कथित तौर पर मॉडल CMF Phone 1 बताया जा रहा है। ब्लास्ट होने के कारण एक्सीडेंट हो गया और मौत हो गई। घटना सकोली तालुका में संगाड़ी के पास हुई बताई गई है।
संग्रामे के पास एक महीने पुराना CMF Phone 1 था। संग्रामे के साथ मोटरसाइकिल पर 56 साल के नाथु गायकवाड़ भी बैठे हुए थे। दोनों ही व्यक्ति एक फैमिली फंक्शन में जा रहे थे। इसी बीच फोन में धमाका हो गया। गायकवाड़ इस दौरान बाइक से गिर पड़े और घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार उनका इलाज अभी जारी है। वहीं, दूसरी ओर संग्रामे इस ब्लास्ट के कारण लगी आग में गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मोबाइल फोन में ब्लास्ट के पीछे असल कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन में ब्लास्ट मोबाइल फोन बैटरी की ओवरहीटिंग के कारण हुआ था। पुलिस की ओर से अभी कारण का पता लगाया जा रहा है कि फोन में ब्लास्ट आखिर क्यों हुआ।
मोबाइल फोन एक्सपर्ट्स का भी इस मामले में यही कहना है कि इस तरह के ब्लास्ट बैटरी में खामी के चलते होते हैं। बैटरी को ओवरचार्ज करना, गैर अधिकारिक चार्जर या लोकल चार्जर का इस्तेमाल करना, या फिर फोन को बहुत ही अधिक गर्म वस्तु या वातावरण में रख देने से भी फोन में ब्लास्ट हो सकता है। यूजर्स को इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#इस #फन #म #बइक #पर #चलत #हआ #बलसट #क #मत #दसर #घयल
2024-12-09 04:16:58
[source_url_encoded