भारत में 31 अक्टूबर को दीवाली मनाई जाने वाली है। मगर, इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में सोमवार को दीवाली समारोह का आयोजन किया। इस दौरान बाइडन ने अमेरिका के विकास में भारतीय समुदाय के महत्व की सराहना की। अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स ने इस दौरान स्पेस से अपना संदेश दिया।
By Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 11:38:09 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 11:38:09 AM (IST)
HighLights
- अंतरिक्षयान में खराबी की वजह से जून से आईएसएस में फंसी हैं सुनीता।
- व्हाइट हाउस में दीवाली समारोह के आयोजन में सुनीता ने दिया संदेश।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जमकर की भारतीय समुदाय की तारीफ।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दीवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार धरती से 260 मील ऊपर दीवाली मनाने का मौका मिला है। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में हैं और काफी लंबे समय से अंतरिक्ष में फंसी हैं।
दरअसल, अमेरिका के व्हाइट हाउस में दीवाली का कार्यक्रम किया गया। इसी दौरान सुनीता विलियम्स ने एक वीडियो संदेश के जरिये अमेरिका और दुनिया भर में मौजूद भारतीय मूल के लोगों को दीपावली की बधाई थी।
संदेश में सुनीता ने कही ये बात…
अपने संदेश में सुनीता विलियम्स ने कहा, “आईएसएस से शुभकामनाएं। मैं व्हाइट हाउस और दुनियाभर में आज दीवाली मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर दीवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है।”
उन्होंने आगे कहा “मेरे पिता ने हमें दीवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में हमेशा सिखाया और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा। हमारे समुदाय के साथ दीवाली मनाने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद।”
फरवरी में सुनीता की वापसी की उम्मीद
बता दें कि अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ सुनीता विलियम्स ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी। इसके अगले दिन यानी छह जून को दोनों अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे थे। उन्हें वहां सिर्फ एक हफ्ते तक ही रुकना था।
हालांकि, स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी की बात सामने आई। इसके बाद फैसला किया गया कि अंतरिक्ष यान को बिना चालक दल के पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा। बोइंग का यह अंतरिक्ष यान छह सितंबर को सफलतापूर्वक वापस लौट आया था।
इसके बाद अगस्त में नासा की ओर से बताया गया था कि विल्मोर और सुनीता को धरती पर वापस लाना बहुत जोखिम भरा है। हालांकि, उनकी वापसी की कोशिश की जा रही है। मगर, बताया जा रहा है कि दोनों की धरती पर वापसी अगले साल फरवरी में हो सकती है।
#WATCH | Washington DC | White House Diwali Celebrations | US President Joe Biden says, “The south-Asian American community enriched every part of the American life. Yours is the fastest-growing and the most engaged community in the world… Now, Diwali is celebrated openly and… pic.twitter.com/k5qU5EvQnF
— ANI (@ANI) October 28, 2024
व्हाइट हाउस में हुआ सेलिब्रेशन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दीवाली समारोह की मेजबानी की। इसमें भारतीय मूल के 600 से अधिक प्रतिष्ठित अमेरिकियों सहित देश के कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों ने शिरकत की।
इस दौरान जो बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दीवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
Source link
#इस #बर #मल #धरत #स #मल #ऊपर #दवल #मनन #क #मक #सनत #वलयमस #न #अतरकष #स #द #शभकमनए
https://www.naidunia.com/world-nasa-astronaut-sunita-williams-said-she-had-unique-opportunity-to-observe-diwali-from-260-miles-above-earth-during-diwali-celebration-in-white-house-8357287