मप्र सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर से 6 हजार करोड़ का कर्ज लिया है। ये कर्ज 2 हजार करोड़ की 3 किस्तों में लिया गया है। इसे मिलाकर इस साल में कुल 17 हजार करोड़ उधार ले चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 47 हजार करोड़ कर्ज लिया जा चुका है।
.
मार्च 2024 तक मप्र सरकार का कुल कर्ज 3.75 लाख करोड़ हो चुका था। इसके बाद से अब तक विभिन्न विकास योजनाओं और अन्य कल्याणकारी योजनों के लिए इस वित्त वर्ष में 47 हजार करोड़ तक कर्ज ले चुकी है। सरकार ने गेहूं पर 175 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस भी देने का ऐलान कर दिया है।
वहीं अगले हफ्ते लाड़ली बहना योजना में भी राशि दी जाएगी। सरकार राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीना करने की घोषणा कर चुकी है, पर इसका बजट प्रावधान आगामी बजट में ही होने की सम्भावना है।
भोपाल में हुई जीआईएस के पहले 6 हजार करोड़ तो उसके आयोजन के बाद सरकार ने फिर 6 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया है। इसके पहले सरकार 1 जनवरी को दो किस्तों में 5 हजार करोड़ कर्ज लिया गया था। 2023 -24 में सरकार ने कुल 44 हजार करोड़ रुपए का कर्जे लिए थे।
#इस #सल #अब #तक #हजर #करड़ #लए #परदश #सरकर #न #फर #लय #हजर #करड़ #रपए #क #करज #Bhopal #News
#इस #सल #अब #तक #हजर #करड़ #लए #परदश #सरकर #न #फर #लय #हजर #करड़ #रपए #क #करज #Bhopal #News
Source link