0

ईडी-सीबीआई भाजपा के नेताओं पर कार्रवाई नहीं करती: रतलाम में पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा- 20 साल में भाजपा सरकार में  भ्रष्टाचार बढ़ा – Ratlam News

पिछले 20 साल में भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है, भाजपा के कार्यकर्ता और दलाल कहा से कहा पहुंच गए। प्रदेश के सभी जिलों में यही स्थिति है। ईडी, सीबीआई कभी इन लोगों पर कार्रवाई नहीं करती। अगर भाजपा के लोगों पर कार्रवाई करे तो मालूम पड़ेगा।

.

यह बात रतलाम आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार सुबह सर्किट हाउस में कही। दिग्विजय शनिवार सुबह दिल्ली से रतलाम आए थे। सिंह जावरा में पूर्व गृह मंत्री भारत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने आए।

सर्किट हाउस पर नेताओं से मिलते दिग्विजय सिंह।

बोले- माफी मांगे दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमर्यादित बात कही है। हम उनके इस्तीफे की मांग कर रहे है। लेकिन प्रधानमंत्री का उनको पूरा सपोर्ट है। उन्हें माफी मांगना चाहिए।

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन भी रतलाम पहुंचे।

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन भी रतलाम पहुंचे।

पूर्व सीएम ने कहा कि सदन में खुद भाजपा के नेता धक्का मुक्की कर रहे है, और आरोप हम पर लगा रहे है। दरअसल, वह खुद सदन की कार्रवाई को टालना चाहते है। जब हम अडानी और भ्रष्टाचार की बात करते है, तो भाजपा के सांसद ही हंगामा करते है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारा किसान मेहनत कर रहा है। लेकिन, भाजपा के लोग चाइना की लहसुन मंगवाकर स्मगलिंग कर रहे है। इस दौरान उनके बेटे जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

#ईडसबआई #भजप #क #नतओ #पर #कररवई #नह #करत #रतलम #म #परव #दगवजय #सह #न #कह #सल #म #भजप #सरकर #म #भरषटचर #बढ़ #Ratlam #News
#ईडसबआई #भजप #क #नतओ #पर #कररवई #नह #करत #रतलम #म #परव #दगवजय #सह #न #कह #सल #म #भजप #सरकर #म #भरषटचर #बढ़ #Ratlam #News

Source link