शहर के वक्फ ईदगाह कमेटी में विवाद का मामला सामने आया है। सोमवार को नवीन कमेटी के लोगों ने दफ्तर का ताला खुलवाकर कार्यालय पर कब्जा जमा लिया। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष पर कार्यभार नहीं सौंपने के आरोप लगाए।
.
ईदगाह वक्फ प्रबंध कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि नई कमेटी को पूर्व कमेटी की ओर से कार्यभार नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व कमेटी के अध्यक्ष शरीफ खान को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी वे अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। जिसके चलते आज ईदगाह पहुंचकर दफ्तर का ताला खुलवाया और पंचनामा की कार्रवाई के बाद ईदगाह में दाखिल हो गए।
पंचनामा बनाकर नोटिस लगाया
इस दौरान नई कमेटी के सदस्यों ने पंचनामा बनाकर दफ्तर में रखी अलमारी में नोटिस लगा दिया। उन्होंने कहा कि अब नई कमेटी ईदगाह की व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे।
ताला खुलवाकर वर्तमान अध्यक्ष सरफराज अहमद कार्यालय में प्रेवश किया।
पूर्व अध्यक्ष बोले- कानूनी कार्रवाई करेंगे
इस मामले में कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शरीफ का कहना है कि नई कमेटी की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। न ही वक्फ बोर्ड की ओर से उन्हें चार्ज सौंपने का आदेश दिया गया है। जिस तरीके से ईदगाह में दाखिल होकर नवीन कमेटी के अध्यक्ष ने ताला डाला है। वह गलत है। इस पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।
एसडीएम के नाम सौंपा पत्र
ईदगाह वक्फ प्रबंध कमेटी के नए अध्यक्ष सरफराज अहमद ने आज कार्यभार संभाले जाने के संबंध में एसडीएम को पत्र सौंपा है। जिसमें लिखा है कि पूर्व अध्यक्ष शरीफ खां को ईदगाह प्रबंध कमेटी के संपूर्ण प्रभार देने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन आज तक मुझे प्रभार नहीं सौंपा गया है।
जिससे ईदगाह के कार्य संचालन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में ईदगाह कार्यालय और ईदगाह से संबंधित प्रभार पंचों के समक्ष प्राप्त कर लिया है। ईदगाह कमेटी के कार्यों का संचालन भी आरंभ कर दिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Ftikamgarh%2Fnews%2Fdispute-surfaced-in-idgah-waqf-management-committee-134247029.html
#ईदगह #वकफ #परबध #कमट #म #समन #आय #ववद #नए #अधयकष #न #दफतर #पर #जमय #कबज #परव #अधयकष #पर #लगए #चरज #नह #सपन #क #आरप #Tikamgarh #News