0

ईद से लेकर रामनवमी तक के त्योहारों की तैयारी: बुरहानपुर में शांति समिति की बैठक; कलेक्टर बोले- सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम – Burhanpur (MP) News

सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन और पुलिस सतर्क।

बुरहानपुर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार शाम जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।

.

बैठक में ईद, होलिका दहन, धुलेंडी, रंगपंचमी, भगौरिया, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी समेत अन्य त्योहारों की तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने सुरक्षा, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए।

शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि सभी त्योहार आपसी सद्भाव और भाईचारे से मनाए जाएं। प्रशासन और पुलिस विभाग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा। उन्होंने समिति सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण त्योहार मनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने का आग्रह किया। त्योहारों के दौरान सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण और निगरानी करेंगे।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठकें पहले ही हो चुकी हैं। पुलिस विभाग मोहल्लों में नागरिकों से लगातार संवाद कर रहा है। कलेक्टर ने नेपानगर में भगौरिया उत्सव के लिए एसडीएम और सीएमओ को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ये रहे मौजूद- बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

#ईद #स #लकर #रमनवम #तक #क #तयहर #क #तयर #बरहनपर #म #शत #समत #क #बठक #कलकटर #बल #सरकष #क #हग #पखत #इतजम #Burhanpur #News
#ईद #स #लकर #रमनवम #तक #क #तयहर #क #तयर #बरहनपर #म #शत #समत #क #बठक #कलकटर #बल #सरकष #क #हग #पखत #इतजम #Burhanpur #News

Source link