शुक्रवार को झिलमिली में रेलवे ट्रैक पैदल पार कर रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक से पैदल गुजर रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की।
.
हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान यूपी के बदायूं निवासी अंकित (21) उर्फ अनिकेश पिता प्रमोद सक्सेना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे झिलमिली में गुड मंडी में कर्मचारी अंकित सक्सेना सब्जी खरीदने जा रहा था।
ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी शहडोल ट्रेन छिंदवाड़ा की तरफ आ रही थी। कान में ईयर फोन होने के कारण युवक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। चौरई टी आई गणपत उईके बताया कि युवक इयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसे का शिकार हुआ है।
#ईयरफन #लगकर #पदल #पटर #पर #करत #यवक #टरन #स #कट #छदवड #म #शहडल #टरन #क #चपट #म #आय #आवज #सनई #नह #दन #स #हआ #हदस #Chhindwara #News
#ईयरफन #लगकर #पदल #पटर #पर #करत #यवक #टरन #स #कट #छदवड #म #शहडल #टरन #क #चपट #म #आय #आवज #सनई #नह #दन #स #हआ #हदस #Chhindwara #News
Source link