0

ईरान में विज्ञान की छात्रा ने हिजाब के विरोध में उतार दिए कपड़े, देखें वीडियो – India TV Hindi

तेहरान में लोगों के बीच नग्न होकर बैठी ईरानी छात्रा। - India TV Hindi

Image Source : X @MARYAMNAMAZIE
तेहरान में लोगों के बीच नग्न होकर बैठी ईरानी छात्रा।

तेहरानः ईरान में हिजाब विरोध की आग एक बार फिर से तेज हो गई है। तेहरान में विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने हिजाब नियमों पर उत्पीड़न के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह भरी भीड़ में नग्न होकर टहलने लगी। इसके बाद आरोप है कि ईरानी शासन द्वारा उसे हिंसक रूप से पीटा गया, गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर एक मनोरोग वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। मगर ईरानी छात्रा के इस साहसपूर्ण प्रदर्शन ने तेहरान समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। 

एक ईरानी लेखिका मरियम नमाजी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस छात्रा का फोटो और वीडियो शेयर किया है। मरियम नमाजी लिखती हैं कि “ईरान के इस्लामी शासन की स्त्रीद्वेष के खिलाफ उसका साहसी नग्न विरोध दुनिया भर में गूंज उठा है। जब कोई शासन महिलाओं के शरीर को नियंत्रित करने के जुनून में होता है, तो नग्नता और प्रतिरोध अवज्ञा का एक महत्वपूर्ण रूप है। मरियम नमाजी ने लिखा है कि एक महिला का शरीर एक युद्धक्षेत्र और मुक्ति का एक उपकरण है। महिलाओं के शरीर से ही ईरान के इस इस्लामी शासन को उखाड़ फेंका जाएगा। महिलाओं के जीवन को आजादी चाहिए। अब गर्ल साइंस रिसर्च कहां है?

2022 में हुआ था हिजाब के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन

ईरान में महिलाओं द्वारा हिजाब का विरोध कोई नया नहीं है। इकसे पहले भी 2022 में हिजाब का विरोध कर रही 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे देश में बुर्का खोलकर महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं। उनके समर्थन में काफी संख्या में पुरुष भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि ईरान ने इस प्रोटेस्ट का बलपूर्वक दमन कर दिया था। कई प्रदर्शनकारियों को बाद में फांसी पर लटका दिया गया था। 


 

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#ईरन #म #वजञन #क #छतर #न #हजब #क #वरध #म #उतर #दए #कपड #दख #वडय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/science-girl-student-took-off-her-clothes-in-protest-against-hijab-then-started-walking-in-crowd-watch-video-2024-11-03-1088002