तेहरान21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईरान में ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान बिना हिजाब के वीडियो अपलोड करने पर महिला सिंगर परस्तू अहमदी गिरफ्तार हुई।
ईरान में एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहनने के आरोप में महिला सिंगर को गिरफ्तार किया गया है। महिला सिंगर का नाम परस्तू अहमदी है। महिला ने बुधवार, 11 दिसंबर को यूट्यूब पर कॉन्सर्ट का वीडियो अपलोड किया था।
इस वीडियो में अहमदी स्लीवलेस ड्रेस पहनकर गाना गा रही थी। वीडियो अपलोड होने के बाद गुरुवार को एक कोर्ट में अहमदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद शनिवार को अहमदी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अहमदी की उम्र 27 साल है। टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक ईरानी वकील के हवाले से लिखा कि महिला को पुलिस ने ईरान के उत्तरी प्रांत मजांदरान की राजधानी सारी से गिरफ्तार किया है।
महिला के अलावा उसके साथ वीडियो में खड़े 4 म्यूजिशियन्स में से 2 को गिरफ्तार किया गया है।
साल 2022 में ईरान में हिजाब प्रदर्शन के समय महिला आजादी के लिए गाए गाने के खिलाफ ईरान सरकार ने कार्रवाई की थी।
महिला बोली- गाना मेरा अधिकार, अनदेखा नहीं कर सकती
महिला सिंगर परस्तू अहमदी ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि-
मैं वो परस्तू लड़की हूं, जो उन लोगों के लिए गाना चाहती हूं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं। मैं इस अधिकार को अनदेखा नहीं कर सकती हूं। मैं उस जमीन के लिए गाना गा रही हूं जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं।’
महिला के वीडियो को यूट्यूब पर 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। महिला को गिरफ्तारी के बाद कहां रखा गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। इसके अलावा उस पर किन धाराओं में केस दर्ज किया गया है, ये भी साफ नहीं है।
परस्तू अहमदी के अलावा जिन दो म्यूजिशियन को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सोहेल फगीह नासिरी और एहसान बेराघदार हैं। दोनों को राजधानी तेहरान से गिरफ्तार किया गया है।
परस्तू अहमदी 14 साल की उम्र से सिंगिंग की प्रैक्टिस शुरू की।
ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य
ईरान में वैसे तो हिजाब को 1979 में मेंडेटरी किया गया था, लेकिन 15 अगस्त 2023 को प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी ने एक ऑर्डर पर साइन किए और इसे ड्रेस कोड के तौर पर सख्ती से लागू करने को कहा गया। 1979 से पहले ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी।
शाह पहलवी के शासन ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर काफी आजाद ख्यालों का देश था।
हाल ही में देश में हिजाब को लेकर नया कानून लागू किया, जिसमें महिलाओं को हिजाब के नियमों का उल्लंघन करने पर मौत की सजा तक दी जा सकती है। नए कानून के अनुच्छेद 60 के तहत दोषी महिलाओं को जुर्माना, कोड़े की सजा या कठोर जेल की सजा हो सकती है।
———————————-
ईरान में हिजाब विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
ईरान में हिजाब ना पहनने पर महिला को गोली मारी:पुलिस ने फायर किया था, फेफड़े में घुसी गोली, महिला लकवाग्रस्त हुई
ईरान में हिजाब ना पहनने के आरोप में महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जुलाई को पुलिस ने हिजाब ना पहनने के आरोप में महिला की कार को रोकने का प्रयास किया। जब वह गाड़ी चलाकर भागने की कोशिश करने लगी तो पुलिस ने महिला पर गोली चला दी। यहां पढ़े पूरी खबर…
Source link
#ईरन #म #हजब #नह #पहनन #पर #महल #सगर #गरफतर #कनसरट #क #वडय #यटयब #पर #अपलड #कय #सथ #मयजशयन #भ #हरसत #म
https://www.bhaskar.com/international/news/singer-arrested-in-iran-for-not-wearing-hijab-in-online-concert-134125302.html