शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की जा रही है। नगर निगम ने पीपीपी मोड पर आम जनता के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाना शुरू कर दिए हैं।
.
शुक्रवार को विश्राम बाग, रणजीत हनुमान मंदिर के समीप स्टेशन का शुभारंभ किया गया। यहां दो, तीन व चार पहिया वाहनों की चार्जिंग हो सकेगी। फास्ट चार्जिंग के लिए 18 रुपए प्रति यूनिट व स्लो चार्जिंग के लिए 15 रुपए प्रति यूनिट चुकाना होगा। सोलर आधारित इस स्टेशन पर सभी वाहनों की चार्जिंग सुविधा रहेगी।
यहां पर बैटरी स्वैपिंग के तहत चार्ज बैटरी किराए पर भी मिल सकेगी। शुभारंभ एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मालिनी गौड़ ने किया। यह स्टेशन सभी के लिए खुला रहेगा। इसे जीवाश इंटरनेशनल द्वारा संचालित किया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया, इस सुविधा के बनने से अब आम आदमी ईवी खरीदने में रुचि लेंगे। एमआईसी सदस्य राकेश जैन व सीईओ दिव्यांक सिंह भी मौजूद रहे।
#ईव #क #लए #चरजग #सटशन #शर #करए #पर #मलग #बटर #फसट #चरजग #र #व #सल #चरजग #र #परत #यनट #म #हग #Indore #News
#ईव #क #लए #चरजग #सटशन #शर #करए #पर #मलग #बटर #फसट #चरजग #र #व #सल #चरजग #र #परत #यनट #म #हग #Indore #News
Source link