रतलाम में घर के अंदर ई-बाइक में हुए ब्लास्ट की घटना के चार दिन बाद एसपी अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना कर परिजनों से चर्चा की। ई-बाइक शो-रूम संचालक पर कार्रवाई के लिए आश्वास्त किया। थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी वीडी जोशी को सख्त कार्रवा
.
बता दें कि घटना के बाद से ना तो कोई जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन का अधिकारी सात्वनां व मदद के लिए नहीं पहुंचा। इससे परिजनों में आक्रोश था।
परिजनों से चर्चा कर थाना प्रभारी वीडी जोशी को निर्देशित करते एसपी अमित कुमार।
परिजनों की पीड़ा को लेकर दैनिक भास्कर ने 9 जनवरी को ‘जिस घर में ई-बाइक ब्लास्ट से मौत, उसमें रहना छोड़ा: रतलाम में टेंट में रह रहा परिवार; पड़ोसी करा रहे घर की मरम्मत’ शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया। इसके बाद गुरुवार शाम एसपी अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। करीब 15 से 20 मिनट रुककर परिजनों से चर्चा की। ई-बाइक शो रूम संचालक पर कार्रवाई के लिए आश्वास्त किया। घटनाक्रम का हर एक पहलू जाना। एसपी के साथ सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, औद्योगिक थाना प्रभारी वीडी जोशी, ट्रेनी आईपीएस विक्रम अहिरवार आदि मौजूद रहे।
एसपी अमित कुमार ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शो-रूम संचालक को नोटिस दिया है। पूछताछ की जा रही है। परिवार को हर संभव प्रशासकीय मदद की जाएगी।
ई-बाइक कंपनी को जारी होगा नोटिस
जिस ई-बाइक में ब्लास्ट हुआ है उसका शो-रूम लोकेंद्र भवन रोड पर स्थित है। पुलिस ने शो-रूम संचालक इब्राहिम हाड़ा को नोटिस देकर बुलाया। गुरुवार को उनसे ब्लास्ट से जुड़े तथ्यों व टेक्निकल चीजों के बारे में जानकारी ली है। पुलिस अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी करेगी। कंपनी के मैकेनिक व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि ई-बाइक बनाने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी करेंगे।
यह था मामला
शनिवार रात को पीएंडटी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी भागवत मोरे के घर में चार्जिंग के दौरान ई-बाइक में ब्लास्ट हो गया था। पास में ही खड़ी जूपिटर पेट्रोल मोपेड में आग लग गई थी। इससे घर के दो कमरे आग की चपेट में आ गए थे। हादसे में 11 साल की नातिन अंतरा पिता दीपक चौधरी की मौत हो गई थी। अंतरा वडोदरा (गुजरात) से अपनी मां के साथ नए साल की छुट्टियों में नाना के घर आई थी। मृतका के नाना भागवत मोरे 15 से 20 प्रतिशत जल गए थे। जिनका इलाज इंदौर में चल रहा है।
#ईबइक #कपन #क #पलस #दग #नटस #एसप #न #हदस #सथल #पहचकर #घटन #क #हर #एक #पहल #जच #परजन #स #क #चरच #Ratlam #News
#ईबइक #कपन #क #पलस #दग #नटस #एसप #न #हदस #सथल #पहचकर #घटन #क #हर #एक #पहल #जच #परजन #स #क #चरच #Ratlam #News
Source link