0

ई रिक्शा से जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपए चोरी: दिल्ली से मजदूरी कर बिजावर आए युवक के साथ वारदात; जांच में जुटी पुलिस – Chhatarpur (MP) News

रविवार रात 8 बजे एक पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है। देव उठनी ग्यारस पर्व पर वह अपने घर बिजावर जा रहा था। तभी उसने अपने प्लाट देखने के लिए एक किराए से रिक्शा लिया।

.

जिसमें वह परिवार के साथ बैठकर प्लाट देखने गया था। तभी रिक्शा चालक ने उसके बैग में रखे पैसे और जेवरात चोरी कर लिए। मामले की शिकायत उसने सिविल लाइन थाने में की है। वहीं पुलिस मामले मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार संजय कुमार पिता हरिचरण रजक निवासी बिजावर दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है। 10 नवंबर को वह परिवार के साथ गांव जाने के लिए सुबह 10 छतरपुर आया था। उसके बाद वह अपने जीजा मातादीन श्रीवास के साथ ई रिक्शा चालक अज्जू बिस्ती निवासी वार्ड नंबर नंबर 28 रानी तलैया रोड थाना सिटी कोतवाली के ई रिक्शा में बैठकर गया और प्लाट पर पहुंचा।

संजय ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ प्लाट देखने लगा, तब रिक्शा में बैठे अज्जू बिस्ती ने बैग का ताला खोलकर पैसे और जेवरात निकाल लिए। उसके बाद संजय अपने परिवार के साथ बिजावर अपने घर पहुंचा तो उसने बैग खोलकर देखा, जिसमें 30 हजार सहित सोने चांदी के 1 लाख 20 हजार के जेवरात चोरी हो गए थे। पीड़ित संजय ने रविवार देर रात सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की है, वहीं पुलिस ने आवेदक की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही मामला सामने आएगा।

#ई #रकश #स #जवरत #सहत #डढ़ #लख #रपए #चर #दलल #स #मजदर #कर #बजवर #आए #यवक #क #सथ #वरदत #जच #म #जट #पलस #Chhatarpur #News
#ई #रकश #स #जवरत #सहत #डढ़ #लख #रपए #चर #दलल #स #मजदर #कर #बजवर #आए #यवक #क #सथ #वरदत #जच #म #जट #पलस #Chhatarpur #News

Source link