उंगली की सर्जरी के बाद सैमसन राजस्थान से जुड़े: सनराइजर्स के खिलाफ 23 मार्च को टीम का पहला मैच; पिछले महीने हुए थे चोटिल
स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
संजू सैमसन ने अभी तक 167 IPL मैच खेले हैं।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उंगली की चोट से उबर गए हैं। वे सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में दिखाई दिए। IPL फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सैमसन की वापसी की घोषणा की। वीडियो में सैमसन टीम के बैटर यशस्वी जायसवाल, हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी प्लेयर्स के साथ बातचीत करते दिख रहे है।
30 साल के सैमसन ने पिछले महीने उंगली की सर्जरी कराई थी। वे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज करवा रहे थे। सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल हुए थे। उन्हें जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगी थी। राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 का अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिलाफ खेलेंगे।

RR ने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर संजू सैमसन की वापसी की घोषणा की है।
पहले मैच में विकेटकीपिंग पर संदेह सैमसन ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है, लेकिन वे 23 मार्च को सनराइजर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में सीधे विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इस पर संदेह है। अगर उन्हें फिट नहीं माना जाता है, तो ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग कर सकते हैं। सैमसन के साथ टीम के ऑलराउंडर रियान पराग भी कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं।
IPL में 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं सैमसन संजू सैमसन ने अभी तक 167 IPL मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 30.69 की औसत और 138.96 की स्ट्राइक रेट से 4419 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन ने पिछले सीजन 153.46 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे। इनमें 5 फिफ्टी शामिल रहीं।

————————————
यह खबर ही पढ़ें…
मेसी अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप क्वालिफायर टीम से बाहर

अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी उरुग्वे और ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसका ऐलान सोमवार को टीम के कोच लियोनेल स्कैलोनी ने किया। पढ़ें पूरी खबर–
[full content]
Source link
#उगल #क #सरजर #क #बद #समसन #रजसथन #स #जड़ #सनरइजरस #क #खलफ #मरच #क #टम #क #पहल #मच #पछल #महन #हए #थ #चटल