विश्विवद्यालय के रिटायर अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अनुरूप दी जा रही पेंशन में संशोधन किया गया है। 1 जनवरी 2016 से पहले रिटायर अधिकारियों और कर्मचारियों को अब 1 अप्रैल 2018 से पेंशन दी जाएगी। मंत्रि परिषद के निर्णय अनुसार उ
.
1 जनवरी 2016 को या इसके बाद विवि से रिटायर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अब 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन दी जाएगी। पेंशन अवधि बढ़ाने से 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2023 तक आने वाला अतिरिक्त वित्तीय भार संबंधित विश्विवद्यालय को उठाना होगा। विवि तीन समान किस्तों में इस राशि का भुगतान करेंगे।
#उचच #शकष #वभग #न #जर #कए #पशन #क #आदश #जनवर #स #पहल #रटयर #वव #करमचर #क #अपरल #स #मलग #पशन #Bhopal #News
#उचच #शकष #वभग #न #जर #कए #पशन #क #आदश #जनवर #स #पहल #रटयर #वव #करमचर #क #अपरल #स #मलग #पशन #Bhopal #News
Source link