0

उज्जयिनी गौरव दिवस: 1500 ड्रोन से आकाश में बनाएंगे महादेव की आकृति – Ujjain News

गुड़ी पड़वा पर 30 मार्च को उज्जैन के आकाश में 1500 ड्रोन से महादेव की आकृति बनाई जाएगी। साथ ही शिव के भजन भी भक्तों को सुनाई देंगे। यह आयोजन विक्रमोत्सव के अंतर्गत किया जाएगा। इसके तहत 125 दिनी आयोजन की शुरुआत 26 फरवरी महाशिवरात्रि से हो जाएगी।

.

30 जून तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उज्जयिनी गौरव दिवस पर होने वाले इस आयोजन की बागडोर संस्कृति विभाग के महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के हाथों रहेगी। 30 मार्च को वर्ष प्रतिपदा, उज्जयिनी गौरव दिवस और सृष्टि आरंभ दिवस का उल्लास एक साथ बिखरेगा।

विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आएंगे। इससे प्रशासनिक व्यस्तताएं रहेंगी। ऐसे में ड्रोन शो गुड़ी पड़वा 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा। शो के पहले आयोजक टीम के साथ बैठक भी रखेंगे। इसमें स्थान का निर्धारण किया जाएगा।

#उजजयन #गरव #दवस #डरन #स #आकश #म #बनएग #महदव #क #आकत #Ujjain #News
#उजजयन #गरव #दवस #डरन #स #आकश #म #बनएग #महदव #क #आकत #Ujjain #News

Source link