छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के पास एक होटल से पकड़ा। फर्जी आईडी से होटल में ठहरे युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। युवक का नाम सेफ बताया जा रहा है। लेकिन वो प्रकाश गुप्ता
.
जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर के पास एकलव्य होटल में शनिवार को हंगामा मच गया। युवक-युवती के बारे में सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं दोनों का पीछा कर उनका वीडियो बनाया। इसके बाद जब दोनों होटल पहुंचे तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। युवक से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि युवक और युवती छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने हैं। युवक का आधार कार्ड चेक किया तो उसका नाम सेफ अहमद निकला। जिसके बाद युवक को महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि सूचना मिली थी की एक मुस्लिम युवक हिन्दू युवती के साथ होटल में रुका हुआ है। छानबीन करने के बाद दोनों को घूमते हुए पकड़ा। युवक गलत जानकारी देकर होटल में रुका था। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि युवक-युवती से पूछताछ की जा रही है। युवक के गलत आईडी से ठहरने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऑटो चालक के शामिल होने की सूचना मिली है। नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
#उजजन #क #हटल #म #परकश #बन #रक #सफ #अहमद #छततसगढ़ #स #हद #यवत #क #सथ #आय #ऑट #चलक #न #दय #थ #फरज #आधर #करड #Ujjain #News
#उजजन #क #हटल #म #परकश #बन #रक #सफ #अहमद #छततसगढ़ #स #हद #यवत #क #सथ #आय #ऑट #चलक #न #दय #थ #फरज #आधर #करड #Ujjain #News
Source link