उज्जैन के आदित्य नगर के एक मकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की खबर से पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया है।
.
शहर के शास्त्री नगर के पास आदित्य नगर में शाम को जिला पंचायत में काम करने वाले अजय मौर्य के घर भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण घर के पीछे वाले कमरे में लगा दीपक बताया जा रह है।
अजय मौर्य ने बताया कि शाम को शादी में जाने से पहले घर में दीपक लगाकर घर से निकले ही थे कि आसपास के रहवासियों ने फोन पर आग की सुचना दी थी जिसके बाद दमकल को सुचना दी गई।
दमकल आने तक घर के पीछे वाले कमरे में आग ने भीषण रूप ले लिया। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। अरुण मौर्य ने बताया की जान माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
#उजजन #क #आदतय #नगर #क #घर #म #लग #भषण #आग #शद #क #लए #घर #स #नकल #और #घर #म #आग #क #सचन #मल #चर #दमकल #क #गड़य #न #कब #पय #Ujjain #News
#उजजन #क #आदतय #नगर #क #घर #म #लग #भषण #आग #शद #क #लए #घर #स #नकल #और #घर #म #आग #क #सचन #मल #चर #दमकल #क #गड़य #न #कब #पय #Ujjain #News
Source link