पिछले दिनों आसाराम पांच दिन तक इंदौर आश्रम में ठहरा था। वहां से वह अचानक चला गया। इसके बाद उसके अहमदाबाद या कहीं और जाने की चर्चा थी, लेकिन वह उज्जैन आश्रम आ गया है। आसाराम के उज्जैन में होने की सूचना मिलने के बाद उसके अनुयायी पहुंचने लगे हैं। आश्रम के बाहर सैकड़ों लोग नजर आ रहे हैं।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 09:44:31 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Mar 2025 09:50:55 PM (IST)
HighLights
- व्हील चेयर पर बैठकर पहुंचा था, यहां आश्रम में रह रहा है।
- पांच दिन इंदौर रुकने के बाद अहमाबाद जाने की चर्चा थी।
- उज्जैन में होने की सूचना के बाद उसके अनुयायी पहुंचे हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। दुष्कर्म के मामले में दोषी आसाराम इन दिनों उज्जैन आश्रम में है। सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आसाराम उज्जैन में मंगलनाथ रोड स्थित आश्रम में ठहरा हुआ है। शनिवार को वह चिमनगंज थाने के पीछे स्थित धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज में पंचकर्म करवाने पहुंचा था, तो उसके यहां होने की बात सामने आई, इस दौरान वह व्हील चेयर पर नजर आया था।
Asaram in Indore: आसाराम ने पांच दिन रहने के बाद इंदौर आश्रम छोड़ा, अहमदाबाद जाने की चर्चा
- दो दिनों से आसाराम धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज में पंचकर्म करने के लिए पहुंच रहा है।
- शनिवार को भी वह दोपहर करीब साढे 12 बजे कालेज पहुंचा था।
- दो कारों में आसाराम का काफिला कॉलेज पहुंचा था।
- इसके बाद उसे व्हील चेयर पर बैठाकर अंदर ले जाया गया।
- करीब एक घंटे तक वह पंचकर्म करवाता रहा।
- इस दौरान उसके अनुयायी भी कालेज परिसर में पहुंच गए थे।
- उज्जैन आश्रम में लोगों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
- लोगों से उनके मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण भी पहले ही बाहर रखवाए जा रहे हैं।
- सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-asaram-is-getting-panchkarma-done-in-ujjains-ayurvedic-college-8381834
#उजजन #क #आयरवदक #कलज #म #पचकरम #करव #रह #दषकरम #क #दष #आसरम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/ujjain-asaram-is-getting-panchkarma-done-in-ujjains-ayurvedic-college-8381834