0

उज्जैन के ‘गीता जयंती’ महोत्सव में CM होंगे शामिल: 11 को भोपाल में 5000 लोग सस्वर पाठ कर बनाएंगे रिकार्ड – Ujjain News

उज्जैन में गीता जयंती पर 8 से 11 दिसंबर तक चार दिवसीय आयोजन होंगे। इसके तहत गाय और गीता पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा। वहीं सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही गीता पर विद्वानों के व्याख्यान भी होंगे। 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गीता भवन का भूमि पूजन

.

निदेशक राम तिवारी ने बताया कि

मुख्यमंत्री ने इस वर्ष गीता जयंती प्रदेश में भव्य स्तर पर मनाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत 8 से 11 दिसंबर तक उज्जैन में आयोजन होगें। जिसके अंतर्गत कालिदास संस्कृत अकादमी में गीता और गाय पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

गीता जयंती पर आयोजन की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग के विक्रमादित्य शोध पीठ को दी हैं।

यहां पर कृष्ण परंपरा के विशेषज्ञ, जानकारों से निवेदन किया है कि वे उज्जैन पहुंचे। श्री कृष्ण पाथेय के सर्वे वाला अभियान भी 11 दिसंबर से शुरू होगा। चार दिवसीय कार्यक्रम में गीता भागवत पर विद्वान विचार व्यक्त करेंगे। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें।

गीता भवन का भूमि पूजन करेंगे मुख्यमंत्री

तिवारी ने बताया कि गीता जयंती को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए है कि प्रदेश में गीता भवन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 11 दिसंबर को उज्जैन और भोपाल में गीता भवन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। वहीं भोपाल में एक साथ हजारों गीता प्रेमियों द्वारा गीता का सस्वर पाठ कर रिकार्ड बनाया जाएगा।

सीएम पुरस्कार वितरित करेंगे

स्कूली विद्यार्थियों के लिए भगवत गीता आधारित मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता, स्कूल शिक्षा विभाग और संस्कृति विभाग के विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा इस्कॉन के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य छात्रों में स्थायी नैतिक मूल्यों का संचार करना, चरित्र निर्माण को प्रेरित करना और आज के युवाओं में व्याप्त व्यसन के खतरों को लेकर जागरूक करना हैं।

प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालयों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 26 से 29 नवंबर तक ऑनलाइन क्विज-प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।, राज्य स्तरीय विजेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

#उजजन #क #गत #जयत #महतसव #म #हग #शमल #क #भपल #म #लग #ससवर #पठ #कर #बनएग #रकरड #Ujjain #News
#उजजन #क #गत #जयत #महतसव #म #हग #शमल #क #भपल #म #लग #ससवर #पठ #कर #बनएग #रकरड #Ujjain #News

Source link