उज्जैन पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान और ढेरो पर डाली दबिश के बाद पुलिस को चोरी किए 162 वाहन जब्त करने में सफलता मिली है। चोरी किए सैकड़ो वाहन का ड्रोन से शूट करने पर विहंगम दृश्य दिखाई दिया। पुलिस ने बीते एक माह में राजस्थान और एमपी के अलग अलग शहरों के ड
.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर के अलग अलग इलाको से हो रही बाइक चोरी की घटना को लेकर बीते एक माह से शहर में चेकिंग पॉइंट और कई जगह डेरो पर डाली दबिश के बाद 162 चोरी की वाहन जब्त किए गए है। इन वाहनों को उज्जैन पुलिस लाइन में लाकर खड़ा किया तो ऐसा लगा मानो बाइक के शो रूम का नजारा हो। एसपी ने बताया कि शहर के हॉट स्पॉट आर डी गार्डी अस्पताल,रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड,मंदिर,फ्रीगंज का इलाक़े से लगातार वाहन चोरी की घटना हुई है। इसको लेकर पुलिस ने साइबर की मदद से चेकिंग पॉइंट पर पकड़ाई गाडी और कुछ आरोपियों को पकड़ा तो उज्जैन आसपास डेरो की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने उज्जैन रतलाम देवास झालावाड़ धार में स्थित डेरो पर दबिश डालकर बड़ी संख्या में वाहन जब्त किये है।
चेचिस रजिस्ट्रेशन और वाहन नंबर तक मिटा दिए-
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान में कई लोग गाडी छोड़कर भाग गए थे कुछ गाड़िया डेरो से जब्त की गई जिसमें सन बाइक 2012 से लेकर 2016 तक के रजिस्टर्ड है। चोरो ने कई गाड़ियों के चेचिस,रजिस्ट्रेशन और वाहन नंबर तक मिटा दिए है। अब हम एफआईआर देखकर ऑनर को खोजकर बाइक को उनके ऑनर तक पहुचाएंगे। वाहन चोरी की घटना में कुल 18 आरोपी हिरासत में लिए गये है।
ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक –
जिले के सभी थानें में समय, स्थान बदल-बदल कर चेकिंग लगाई गई और हर संदिग्ध गाडी की जांच की गई। विभिन्न थाना क्षेत्रों के पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपियों पर नजर रखी गई व वन टू वन सभी से कडाई से पूछताछ की गई। जिला देवास के सांमगी, टोककला एवं पांदा के आपराधिक व्यक्तियों के संबंध में सूचना तंत्र मजबूत कर जानकारी एकत्रित कर डेरो की रैकी की गई। जिला रतलाम के थाना ताल के ग्राम पंथ पिपलोदा तथा जावरा के ग्राम उकेरिया, टांडा, राजाखेडी, ग्राम भूतेडा तथा जिला झालावाड, राजस्थान के ग्राम बामनदेवरिया थाना उन्हेल नागेश्वर में स्थित आपराधिक लोगो के डेरो पर क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर दबीश दी गई।
वाहन चोरी के ये हॉट स्पॉट – जानकारी मिली कि अधिकांश वाहनों की चोरी पार्किंग स्थलों से ही हुई है। जिस पर शहर में मुख्य पार्किंग स्थल आर.डी. गार्डी हॉस्पिटल स्थित पार्किंग, महाकाल पार्किंग,रेलवे स्टेशन पार्किंग आदि मुख्य स्थानों के पार्किंग स्थलों की चैकिंग की गई। इन वाहनों का उपयोग चेन स्नेचिंग, ट्रक कटिंग और एनडीपीएस एक्ट व अबकारी एक्ट के परीवहन में किया जाने की संभावनाएँ भी है। इन वाहनों की जानकारी सभी थानों और अन्य राज्यों को तथा एससीआरबी भोपाल को दी गई है।
दो पहिया वाहन को चोरी से बचाने के लिए उज्जैन पुलिस की अपील- 1. सुरक्षित पार्किंग चुनें, हमेशा अपने वाहन को सुरक्षित और सीसीटीवी कैमरे लगे स्थानों पर पार्क करें। सुनसान या अंधेरी जगहों से बचें। 2. लॉक सिस्टम का उपयोग करें, हमेशा हैंडल लॉक करें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक लॉक या चेन लॉक का उपयोग करें। 3. जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगवाएं। अलार्म सिस्टम लगवाएं जो चोरी के प्रयास पर आवाज करे। 4. इंजन इम्मोबिलाइज़र का उपयोग करें, जिससे बिना सही चाबी के वाहन स्टार्ट न हो सके। 5. सावधान रहें,वाहन को सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा समय तक न छोड़ें। 6- अपने वाहन में डबल लॉकिंग सिस्टम लगवाएं जैसे कि क्लच लॉक और गियर लॉक। यह वाहन को स्टार्ट करना और हिलाना मुश्किल बनाता है। 7- वाहन को घर के अंदर रखें या घर के परिसर में खड़ा करें। 8- नई तकनीक वाली स्मार्ट की का उपयोग करें, जिसमें डिजिटल कोड याफिंगरप्रिंट का विकल्प है। 9- अपनी गाड़ी पर ऐसी फ्लैश लाइट्स लगवाएं जो किसी के छूने पर सक्रिय हो जाएं। 10- वाहन में रिमोट किल स्विच इंस्टॉल करें जो चोरी के प्रयास पर वाहन की पावर कट कर दे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fujjain-police-raids-camps-162-bikes-seized-drone-video-134136881.html
#उजजन #पलस #क #डर #पर #दबश162 #बइक #जबत #उजजन #रतलम #दवस #धर #झलवड़ #स #आरप #पकड #Ujjain #News