0

उज्जैन में आज कालिदास समारोह का शुभारंभ: उप राष्ट्रपति, राज्यपाल और सीएम शामिल होंगे; 7 दिन चलेगा आयोजन – Ujjain News

उज्जैन में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ मंगलवार दोपहर 3.30 बजे होने जा रहा है।

.

कालिदास संस्कृत अकादमी में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ होंगे। अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यदव, संकृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल होंगे। सारस्वत अतिथि रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज हैं।

7 दिन तक चलने वाले समारोह का समापन 18 नवंबर को होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय कालिदास चित्र और मूर्तिकला प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक देख सकेंगे।

इन्हें मिलेगा अलंकरण

समारोह में राष्ट्रीय कालिदास सम्मान अलंकरण भी दिए जाएंगे…

  • शास्त्रीय संगीत: पुणे के पं. उदय भवालकर, मुंबई के पं. अरविंद पारीख
  • ​​​​​​​शास्त्रीय नृत्य: मुंबई की डॉ. संध्या पुरेचा, मणिपुर की गुरु कलावती देवी
  • रूपंकर कला: दिल्ली के पीआर दारोच, मैसूर के रघुपति भट्ट
  • रंगकर्म: राजस्थान के भानु भारती, कोलकाता के रुद्र प्रसाद सेनगुप्ता को अलंकरण दिए जाएंगे।
  • राष्ट्रीय कालिदास श्रेष्ठ कृति अलंकरण इंदौर के आचार्य मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी को दिया जाएगा।
  • प्रादेशिक भोज श्रेष्ठ कृति अलंकरण ग्वालियर के आचार्य बालकृण शर्मा को प्रदान किया जएगा।

#उजजन #म #आज #कलदस #समरह #क #शभरभ #उप #रषटरपत #रजयपल #और #सएम #शमल #हग #दन #चलग #आयजन #Ujjain #News
#उजजन #म #आज #कलदस #समरह #क #शभरभ #उप #रषटरपत #रजयपल #और #सएम #शमल #हग #दन #चलग #आयजन #Ujjain #News

Source link