0

उज्जैन में कार चालक की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत: बाइक सवार को टक्कर मारकर बेरिकेड्स से टकराई कार, बुजुर्ग के सिर में लगी चोट – Ujjain News

उज्जैन में एक शराबी कार चालक ने घर के बाहर नहा रहे बुजुर्ग को रौंद दिया। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी के बड़े पुल के पास रविवार शाम करीब 4 बजे हुई। दुर्घटना में एक बाइक सवार भी घायल हुआ है।

.

घटना के अनुसार, एक इको कार (MP-13 ZK 3016) बड़नगर रोड से उज्जैन की ओर तेज गति से आ रही थी। श्मशान घाट के पास कार ने पहले एक बाइक (MP-13 ES 1381) को टक्कर मारी। इसके बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे रखे बेरिकेड्स से टकरा गई।

बेरिकेड्स गिरने से अपने घर के बाहर नहा रहे 70 वर्षीय पूरालाल (निवासी जूना सोमवारिया) के सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल बुजुर्ग को तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कार में मौजूद दो-तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को भी चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें हादसे की तीन तस्वीरें…

कार का अगला हिस्सा भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया।

हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

#उजजन #म #कर #चलक #क #लपरवह #स #बजरग #क #मत #बइक #सवर #क #टककर #मरकर #बरकडस #स #टकरई #कर #बजरग #क #सर #मलग #चट #Ujjain #News
#उजजन #म #कर #चलक #क #लपरवह #स #बजरग #क #मत #बइक #सवर #क #टककर #मरकर #बरकडस #स #टकरई #कर #बजरग #क #सर #मलग #चट #Ujjain #News

Source link