0

उज्जैन में किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद: विधायक का पुतला जलाने वाले पार्षद गिरफ्तार; कांग्रेस का प्रदर्शन – Ujjain News

सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए लैंड पूलिंग योजना के विरोध में कांग्रेस पार्षद छोटेलाल मंडलोई को विधायक का पुतला जलाने के आरोप में जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई के विरोध में रविवार को कांग्रेस नेताओं और किसानों ने प्रशासनिक संकुल पर प्रदर्शन किया।

.

तराना तहसील के विधायक महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी और नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। सरकार जबरन किसानों की जमीन का अधिग्रहण करना चाहती है।

विधायक परमार ने कहा कि, पहले किसानों की रैली को रोका गया। अब उन्हें अपनी बात रखने से भी रोका जा रहा है। पार्षद मंडलोई अपने क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा अपने ही क्षेत्र के किसानों की जमीन हथियाने में सरकार का साथ दे रहे हैं।

विधायक महेश परमार ने कहा- पहले किसानों की रैली को रोका गया। अब उन्हें अपनी बात रखने से भी रोका जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की बात नहीं सुनी गई और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने की कार्रवाई नहीं रुकी, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

कार्रवाई के विरोध में रविवार को कांग्रेस नेताओं और किसानों ने प्रशासनिक संकुल पर प्रदर्शन किया।

कार्रवाई के विरोध में रविवार को कांग्रेस नेताओं और किसानों ने प्रशासनिक संकुल पर प्रदर्शन किया।

#उजजन #म #कसन #क #जमन #अधगरहण #क #लकर #ववद #वधयक #क #पतल #जलन #वल #परषद #गरफतर #कगरस #क #परदरशन #Ujjain #News
#उजजन #म #कसन #क #जमन #अधगरहण #क #लकर #ववद #वधयक #क #पतल #जलन #वल #परषद #गरफतर #कगरस #क #परदरशन #Ujjain #News

Source link