0

उज्जैन में गरबा देखने राहुल बनकर पहुंचा फिरोज पकड़ाया: तलाशी में जेब से निकला कंडोम का पैकेट, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने की पिटाई – Ujjain News

उज्जैन में मंगलवार रात गरबा पंडाल में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की पिटाई कर दी। युवक राहुल नाम बताकर गरबा पंडाल में घुसा था। शक होने पर जब उसे पकड़ा गया तो उसने अपना नाम फिरोज बताया। यहां से वो भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद उसे

.

हिन्दू जागरण मंच की संयोजिका नीलूरानी चौहान, सह संयोजक रितेश माहेश्वरी, राहुल सिसौदिया, कपिल कसेरा, गजेंद्र शर्मा, दिनेश मकवाना, दीपक राठौर, राम गहलोत, रवि कहार, ऋत्विक तिवारी के साथ टीम बनाकर बीती रात मक्सी रोड ओवर ब्रिज के नीचे पंवासा रोड पर डालडा मैदान पर होने वाले गरबा पंडाल में चैकिंग करने के लिए गए थे। गरबा पंडाल में एक युवक दिखा जिससे पूछने पर उसने अपना नाम राहुल बताया। शंका होने पर जब उससे आधार कार्ड दिखाने को कहा तो उसने अपना असली नाम फिरोज बताया। उसने बताया कि वह रोजाना अलग-अलग गरबा पंडाल में जाता है। उसे तत्काल पकड़कर पंवासा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

हिन्दू जागरण मंच के सह संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि नवरात्रि के दौरान लगातार गरबा पंडाल में हम चैकिंग कर रहे हैं। कई दिनों से हम गैर सनातनी के पंडाल में प्रवेश नहीं करने को लेकर मुहिम चला रहे हैं। बीती रात युवक को पुलिस ने बैठाया तो वो भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद उसकी तलाशी ली। जिसमें उसकी जींस की पॉकेट से कई कंडोम मिले। जिसके बाद कुछ लोगों ने उग्र होकर उसकी पिटाई कर दी।

नौ दिन की मां की आराधना चल रही है। हमने सोशल मीडिया पर कहा था विधर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित है, हमने लोगों को बताया था की गरबा में आना है, तो परिवार के साथ आएं। पकड़े गए युवक फिरोज ने कई गरबा पंडाल में जाने की बात कबूली है। उसके पास से आपत्तिजनक वस्तु भी मिली है। – नीलूरानी चौहान, संयोजिका हिन्दू जागरण मंच

#उजजन #म #गरब #दखन #रहल #बनकर #पहच #फरज #पकड़य #तलश #म #जब #स #नकल #कडम #क #पकट #हनद #सगठन #क #करयकरतओ #न #क #पटई #Ujjain #News
#उजजन #म #गरब #दखन #रहल #बनकर #पहच #फरज #पकड़य #तलश #म #जब #स #नकल #कडम #क #पकट #हनद #सगठन #क #करयकरतओ #न #क #पटई #Ujjain #News

Source link