0

उज्जैन में चलती कार में किशोरी से तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

उज्जैन में चलती कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 3 युवकों ने बहला-फुसलाकर किशोरी को कार में ले जाकर उससे कुकृत्य किया। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 10:10:50 PM (IST)

Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 10:10:50 PM (IST)

उज्जैन में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. नाबालिग से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म
  2. किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए थे युवक
  3. दुष्कर्म के बाद मेडिकल कॉलेज बाहर छोड़ा

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन: उज्जैन में एक किशोरी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तीन आरोपितों ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप छोड़ गए। पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, दो की तलाश की जा रही है।

किशोरी को बहलाकर ले गए युवक

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम को चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को आगर रोड स्थित अहमद नगर कालोनी निवासी साहिल नामक का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर ले गया। कार में दो युवक और सवार हुए। तीनों ने उसका मुंह दबाकर चलती कार में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तीनों उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप छोड़ गए।

घर पहुंचकर दी जानकारी

किशोरी अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद स्वजन शुक्रवार देर रात को ही उसे चिमनगंज थाने लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एक आरोपित साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। किशोरी का कहना है कि साहिल कई दिनों से उसका पीछा किया करता था।

सहमी हुई है नाबालिग

पुलिस ने बताया कि पीड़िता काफी सहमी हुई है। उसे किस तरह बहलाया-फुसलाकर कार में बैठाया गया। इस बारे में अभी पूरी बात सामने नहीं आई है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपित से भी कड़ाई से पूछताछ जारी है। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि जल्द ही दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-three-youths-gang-raped-teenage-girl-in-moving-car-in-ujjain-8370149
#उजजन #म #चलत #कर #म #कशर #स #तन #यवक #न #कय #समहक #दषकरम