0

उज्जैन में पत्रकार के घर पथराव…VIDEO: बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर जान से मारने की दी धमकी – Ujjain News

उज्जैन में बीती रात राज रॉयल कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक बदमाश पथराव करते नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार

.

पत्रकार ऋषि शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे राज रॉयल कालोनी स्थित अपने घर पर था। इस दौरान तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश पहुंचे। उनके हाथ में थैला भरकर पत्थर थे। उन्होंने आते ही गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद सभी ने घर पर पत्थर बरसाए। दो बदमाश सीसीटीवी पर पत्थर मारते रहे। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

इस दौरान घर में सचिन राय और कृष्णा यादव भी थे, जिन्होंने घटना देखी। बदमाश जाते समय जान से मारने की धमकी भी दे गए। चिमनगंज मंडी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#उजजन #म #पतरकर #क #घर #पथरव…VIDEO #बइक #सवर #आध #दरजन #बदमश #न #हमल #कर #जन #स #मरन #क #द #धमक #Ujjain #News
#उजजन #म #पतरकर #क #घर #पथरव…VIDEO #बइक #सवर #आध #दरजन #बदमश #न #हमल #कर #जन #स #मरन #क #द #धमक #Ujjain #News

Source link