0

उज्जैन में पूर्व विधायक की पिटाई मामले में नया मोड़: सात कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित 30 पर केस; एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे जीतू पटवारी – Ujjain News

उज्जैन के महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक से हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। मारपीट में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ कांग्रेस पदाधिकारी के नाम पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई

.

तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि हमारे सात कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि वे घटना स्थल मौजूद भी नहीं थे। बीजेपी के मंच पर कांग्रेसियों का क्या काम? बीजेपी के इशारे पर पुलिस ने मामले में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

उज्जैन के महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान की कुछ कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी। इस दौरान वहां हंगामा मच गया। विवाद बढ़ता देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने बीच-बचाव किया।

मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें मंच पर मंत्री का स्वागत कर नीचे उतरे चौहान के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शुक्रवार को महिदपुर में स्वास्थ्य केंद्र और ग्रिड के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे।

इन कांग्रेसी पर दर्ज हुआ है मामला

मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कुल 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसमें रणछोड़ राधेश्याम त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, नागूलाल रामलाल मालवीय, सरपंच ग्राम पंचायत झारड़ा, गजराज सिंह हाकम सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिदपुर, कमलसिंह भेरूसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष झारड़ा, भरत बद्रीलाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिदपुर रोड, ईश्वर सिंह लोटिया​​​​​​​, ईश्वर सिंह धुमा का नाम शामिल हैं।

कुल 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज

पुलिस ने पूर्व विधायक की शिकायत पर सुभाष ठाकुर, श्याम सिंह, सुनील सिंह, शम्भु सिंह,प्रताप सिंह, विजय सारडा, दीनेश सारडा, मनोहर सिह, ओम आजना, सोहनलाल मालाकार, विकास, 12 विष्णु मालवीय, लखन आजना, नागु झार्डा, सोदान, बीरेन्द सिंह, जितेन्द सिंह, गजराज निवासी, ईश्चर सिंह, कमल सिह काचरिया, ईश्वर सिंह निवासी पिपलिया, भरत शर्मा, रणछोड त्रिवेदी, दिलीप सिंह, प्रेमसिंह, दिलीप सिंह, भगवान सिंह, दिलीप सिंह, दरवार निवासी राघवी और सागर सिंह निवासी राघवी सहित कुल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वीडियो फुटेज के आधार पर जांच करेंगें

मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि फरियादी की रिपोर्ट पर 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज देखकर जांच करेंगे।

#उजजन #म #परव #वधयक #क #पटई #ममल #म #नय #मड़ #सत #कगरस #करयकरतओ #सहत #पर #कस #एसप #करयलय #क #घरव #करग #जत #पटवर #Ujjain #News
#उजजन #म #परव #वधयक #क #पटई #ममल #म #नय #मड़ #सत #कगरस #करयकरतओ #सहत #पर #कस #एसप #करयलय #क #घरव #करग #जत #पटवर #Ujjain #News

Source link