0

उज्जैन में पेड़ से टकराई कार, भाजपा नेता के दामाद और भांजे की मौत… बेटी और बेटा घायल

उज्जैन के करीब नागदा से मक्सी जा रही एक तेज रफ्तार कार कायथा मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। ये सभी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 09 Dec 2024 12:57:49 PM (IST)

Updated Date: Mon, 09 Dec 2024 01:08:50 PM (IST)

उज्जैन जिले में हुई बड़ी दुर्घटना। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. नीतीश भारद्वाज गाजियाबाद से मक्सी में विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।
  2. दामाद नीतीश को लेने के लिए परिवार कार से नागदा स्टेशन पर आया हुआ था।
  3. नागदा से वापस लौटते समय रास्ते कायथा मोड़ पर कार पेड़ से टकरा गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Ujjain News)। रविवार की रात को नागदा जंक्शन से मक्सी जा रही एक कार कायथा मोड़ पर तेज गति से एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर में कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए।

गाजियाबाद निवासी नीतीश भारद्वाज गाजियाबाद से मक्सी में विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। मक्सी में भाजपा के पूर्व जिलामंत्री रवि पांडेय के पुत्र मयंक, बेटी वंशिका व भांजा अटल कार से दामाद नीतीश को लेने नागदा जंक्शन गए।

नागदा से रात को वापस मक्सी लौटते समय कायथा मोड़ पर रात को 1.30 बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा।

naidunia_image

कार में सवार नीतीश, व अटल की मौके पर मौत हो गई। वंशिका घायल हो गई। कार का एयरबैग खुलने के कारण मयंक भी बच गया, लेकिन वह भी घायल है। कार को कटर से काटकर नीतीश के शव को बाहर निकाला गया। खबर अपडेट हो रही है…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-ujjain-news-car-collided-with-a-tree-bjp-leader-son-in-law-and-nephew-died-daughter-and-son-injured-8371786
#उजजन #म #पड #स #टकरई #कर #भजप #नत #क #दमद #और #भज #क #मत.. #बट #और #बट #घयल