0

उज्जैन में बनेगा विश्व स्तरीय Cricket Stadium, स्पोर्ट्स एकेडमी में 10 अंतरराष्ट्रीय खेलों की मिलेगी ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उज्जैन में 11.43 करोड़ रुपये से बने बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बदलने, मलखंब और जिम्नास्टिक अकादमी खोलने की घोषणा की। परिसर में 10 अंतरराष्ट्रीय खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 11:34:12 PM (IST)

Updated Date: Sat, 02 Nov 2024 12:41:03 AM (IST)

रिसर में 10 अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं।

HighLights

  1. मुख्यमंत्री ने 11.43 करोड़ रुपये से बने परिसर का उद्घाटन किया
  2. मलखंब और जिम्नास्टिक अकादमी उज्जैन में खोलने का ऐलान
  3. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा विक्रम वि. का ग्राउंड

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन के राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम में 11 करोड़ 43 लाख रुपये से बनाए बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण किया। सीएम ने विक्रम विश्वविद्यालय के खेल मैदान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बदलने, हाकी टर्फ बनाने और क्षीरसागर स्टेडियम में भी बहुउद्देशीय खेल परिसर बनाने की घोषणा की। प्रतीकात्मक रूप से बैडमिंटन और राइफल शूटिंग में हाथ आजमाया।

मलखंब और जिम्नास्टिक अकादमी खुलेगी

डा.यादव ने कहा कि खेलों से जीवन में परस्पर विश्वास, आत्मविश्वास और पुरुषार्थ जाग्रत होता है। मध्यप्रदेश ने खेल को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। राज्य में अब खेल शिक्षकों को भी शिक्षकों के समान अवसर मिलेंगे। उज्जैन में जिम्नास्टिक, एथलेटिक, बास्केटबाल, मलखंब आदि खेलों का स्वर्णिम इतिहास रहा है। देश में मलखंब की बात आती है तो उज्जैन का नाम सर्वप्रथम आता है। उज्जैन में मलखंब और जिम्नास्टिक अकादमी जल्द खुलेगी।

naidunia_image

सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस खेल परिसर से मालवा क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अपने खेल कौशल का पूर्ण सदुपयोग कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मालूम हो कि खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधीन इस खेल परिसर का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने कराया है।

10 अंतरराष्ट्रीय खेलों की ट्रेनिंग की सुविधा

यहां मलखंब, बास्केटबाल, बैडमिंटन, वालीबाल, कराते, टेबल-टेनिस, जिम्नास्टिक सहित 10 अंतरराष्ट्रीय खेल खेलने, अभ्यास करने की सुविधा खिलाड़ियों को मिला करेगी। बुनियादी सुविधाओं के साथ 10 टारगेट की शूटिंग रेंज भी तैयार की है जहां खिलाड़ी बंदूक से निशाना लगाना सीख पाएंगे।

naidunia_image

ऐसे बना है स्टेडियम

सबसे खास बात ये है कि यहां 3507 वर्ग मीटर का वुडन फ्लोर बनाया है। 800 लोगों की बैठक क्षमता की दर्शक दीर्घा बनाई गई है। खिलाड़ियों के लिए लाबी, लाकर रूम, आफिस रूम भी है। छत और दीवार का निर्माण इस तकनीक से किया है कि बाहर का ठंडा-गर्म तापमान भीतर के तापमान को प्रभावित न करे। अग्नि सुरक्षा उपकरण भी लगाया गया है।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया आदि भी उपस्थित थे।

अभी मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन है मैदान

सीएम ने विक्रम विश्वविद्यालय के खेल मैदान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बदलने का ऐलान किया है। विक्रम विश्वविद्यालय का खेल मैदान अभी एक अनुबंध के तहत मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन है। एसोसिएशन ने यहां लगभग एक करोड़ रुपये खर्च कर मैदान का विकास एवं सुंदरीकरण कराया है। वह यहां खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण तो देता ही है, महीने-दो महीने में स्पर्धाओं का आयोजन कर नए खिलाड़ियों की खोज भी करता है।

Source link
#उजजन #म #बनग #वशव #सतरय #Cricket #Stadium #सपरटस #एकडम #म #अतररषटरय #खल #क #मलग #टरनग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/ujjain-world-class-cricket-stadium-built-in-ujjain-training-for-10-international-sports-available-in-sports-academy-8357638