उज्जैन जिले के 206 सरकारी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं की परीक्षाएं 3 फरवरी से और 9वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से प्रारंभ हो रही है।
उज्जैन जिले में इस साल पहली बार कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आयोजित की जा रही हैं। जिले के 206 सरकारी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 3 फरवरी से और कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी
.
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के अनुसार, कुल 23,699 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे, जिनमें 15,427 विद्यार्थी 9वीं के और 8,272 विद्यार्थी 11वीं के हैं। विशेष बात यह है कि, इस बार विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तरह प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि, सभी स्कूलों को 29 जनवरी को प्रश्न पत्र वितरित कर दिए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निकटतम थानों में जमा करवाया गया है। परीक्षा के दिन केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व प्रश्न पत्र थाने से प्राप्त करेंगे।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और कक्षा 9वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 22 फरवरी तक चलेंगी।
पहला पेपर दोनों कक्षाओं का हिंदी विषय का होगा। परीक्षाओं की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण दल गठित किए गए हैं। इस वर्ष मूल्यांकन भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंक योजना के अनुसार बोर्ड परीक्षा के समान किया जाएगा।
#उजजन #म #बरड #पटरन #पर #9व #और #11व #क #परकष #सकल #क #वदयरथ #हग #शमल #फरवर #स #शरआत #Ujjain #News
#उजजन #म #बरड #पटरन #पर #9व #और #11व #क #परकष #सकल #क #वदयरथ #हग #शमल #फरवर #स #शरआत #Ujjain #News
Source link