0

उज्जैन में मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ पर हमला: डंडे और पाइप से पीटा; गले से सोने की चेन खींच ले गए बदमाश – Ujjain News

उज्जैन में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के ऊपर दो बदमाशों ने हमला कर सोने की चैन लूट ली। बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और अधेड़ पर डंडे से हमला कर गले से करीब तीन तोला वजनी सोने की चेन खींच ले गए।

.

घटना के बाद अधेड़ ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों बदमाश वहां से भाग गए। मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं अधेड़ का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

रविवार सुबह रोजाना की तरह सेठी नगर निवासी 52 वर्षीय बृजेश दवे मॉर्निंग वॉक पर गए थे। दवे रिंग रोड से अलकापुरी होकर रेलवे पटरी के समीप वर्क आउट कर रहे थे। इसी दौरान हाथ में लोहे का पाइप और डंडा लेकर आए दो बदमाशों ने दवे के पास पहुंचकर पैर में हमला कर दिया।

तभी एक बदमाश ने गले में हाथ डाला और दवे की तीन तौला सोने की चैन खींच ली। घटना के समय दोनों बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए था। हालांकि, चोट लगने के बाद भी दवे ने शोर मचाया, लेकिन उसे दौरान वहां कोई मौजूद नही था। जिसके चलते बदमाश वहां से भाग निकले।

बृजेश दवे ने बताया कि वे रोजाना मॉर्निंग वॉक के लिए इसी क्षेत्र में आते है। आज भी सुबह करीब 8: 30 बजे मॉर्निंग वॉक करते हुए अलकापुरी के आगे रेलवे पटरी के पास पुलिया के समीप वर्क आउट कर रहे थे। तभी दोनों बदमाशों ने हमला किया। दोनों बदमाश की उम्र करीब 25 वर्ष रही होगी।

दोनों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। दवे ने कहा कि वैसे तो रेलवे पटरी के पास रोज ही लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन रविवार को कोठी रोड़ पर राहगीरी का आयोजन होने के कारण आज वहां ज्यादा भीड़ नही थी। जिस कारण बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घायल दवे का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।

#उजजन #म #मरनग #वक #पर #नकल #अधड़ #पर #हमल #डड #और #पइप #स #पट #गल #स #सन #क #चन #खच #ल #गए #बदमश #Ujjain #News
#उजजन #म #मरनग #वक #पर #नकल #अधड़ #पर #हमल #डड #और #पइप #स #पट #गल #स #सन #क #चन #खच #ल #गए #बदमश #Ujjain #News

Source link