0

उज्जैन में युवक की चाकू मारकर हत्या: आपसी विवाद में भिड़े दो पक्ष, एक युवक गंभीर घायल – Ujjain News

उज्जैन में होली पर्व पर शुक्रवार शाम को दो पक्षों में विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना शाम करीब सात बजे संजय नगर की है। जब गाड़ी निकालने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ लिए और विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की मौत और एक युवक गंभीर रूप से

.

थाना नीलगंगा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के संजय नगर में गाड़ी निकालने की बात को लेकर हुए विवाद में रोहित की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। मामले में अपने रोहित की संजय नगर में रहने वाले कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। इस बीच दोनों और से अन्य युवक भी इक्कठा हो गए और आपस में हुए विवाद में चाकू निकल गए। इस दौरान हुई मारपीट में किसी ने रोहित को चाकू मार दिया।

जिससे अस्पताल ले जाते हुए रोहित की मौत हो गई। जबकि अन्य युवक को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया की मामले में कौन कौन लोग शामिल थे। विवाद का मुख्य कारण क्या था इस बात को जानकारी जुटाई जा रही है। विवाद पुरानी रंजिश का भी बताया जा रहा है।

#उजजन #म #यवक #क #चक #मरकर #हतय #आपस #ववद #म #भड़ #द #पकष #एक #यवक #गभर #घयल #Ujjain #News
#उजजन #म #यवक #क #चक #मरकर #हतय #आपस #ववद #म #भड़ #द #पकष #एक #यवक #गभर #घयल #Ujjain #News

Source link