0

उज्जैन में रात हुई सर्द, पारा 12.6 डिग्री पर लुढ़का: अलाव का सहारा लेने लगे लोग; दोपहर के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट – Ujjain News

उज्जैन में रातें सर्द होना शुरू हो गई है। बीते दो दिन में रात का पारा 3.7 डिग्री कम होकर 11.5 डिग्री पर आ गया है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार बुधवार रात को न्यूनतम तापमान इस ठंड के मौसम में सबसे कम रहा। बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री पर था।

.

नवंबर तीसरे सप्ताह के आखिरी दिनों में सर्द हवा अपना असर दिखाने लगी है। जिसके चलते माह के अंतिम दिनों में रात में ठंड बढ़ने लगी है। जबकि दोपहर के तापमान में मामूली गिरावट आई है। दोपहर में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया है।

दिन में भी धूप के तेवर नरम पड़ गए हैं। रात में ठंड का असर बढ़ने के कारण कई जगह लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। रात से लेकर सुबह तक खासी ठंड होने के चलते सुबह मॉर्निंग वाक पर निकलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

रात में तापमान गिरने के चलते लोगों ने अब ठंड से बचने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया हैं।

मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड ओर बढ़ेगी, दिन में भी सर्द हवा सताएगी। शहर में 18 नवंबर को दिन में 30.2 डिग्री तापमान था जबकि दो दिन बाद दिन का तापमान 2.5 डिग्री गिरकर 20 नवंबर को 27.7 डिग्री पर पहुंच गया।

मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के अनुसार प्रदेश के पांच शहर जिनमें न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा, उनमें उज्जैन भी शामिल रहा।

#उजजन #म #रत #हई #सरद #पर #डगर #पर #लढ़क #अलव #क #सहर #लन #लग #लग #दपहर #क #तपमन #म #डगर #क #गरवट #Ujjain #News
#उजजन #म #रत #हई #सरद #पर #डगर #पर #लढ़क #अलव #क #सहर #लन #लग #लग #दपहर #क #तपमन #म #डगर #क #गरवट #Ujjain #News

Source link