उज्जैन में बड़नगर रोड पर बाइक सवार इंजीनियर गोविंद धाकड़ की साइन बोर्ड से टकराकर मौत हो गई। ठेकेदार की लापरवाही से साइन बोर्ड सड़क पर रखा गया था। पुलिस ने केस दर्ज किया, और स्वजन ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की। यह दुर्घटना सोमवार रात हुई थी।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 09:55:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 09:57:29 PM (IST)
HighLights
- बाइक सवार इंजीनियर की साइन बोर्ड से टक्कर
- इंजीनियर गोविंद धाकड़ की गला कटने से मौत
- ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, केस दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : बड़नगर रोड स्थित गंभीर नदी पर बने फोरलेन पुल पर सोमवार रात बाइक सवार इंजीनियर साइन बोर्ड से टकरा गया। गला कटने से उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने लापरवाहीपूर्वक साइन बोर्ड सड़क पर रख दिया था। चिंतामन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय गोविंद धाकड़ निवासी ग्राम सुनेरा, शाजापुर हाल मुकाम पीथमपुर में आदित्य टेक्नो फोब कंपनी में इंजीनियर था। सोमवार को वह साइट देखने के लिए कानड़ गया था, जहां से देर शाम वह बाइक से ही पीथमपुर लौट रहा था। तभी दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। स्वजन ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बढ़ते यातायात दबाव और प्रतिबंधित वाहनों से हो रहे हादसे
देवास: शहर में बढते यातायात दबाव और प्रतिबंधित वाहनों से प्रतिदिन हो रहे हादसे को लेकर शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। शिवसेना प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि प्रतिदिन शहर में यातायात कुशल व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था युवक
देवास : ट्रेन की चपेट में आने से जिस युवक की मौत हुई थी, उसकी शिनाख्त हो चुकी है। उसका नाम मुखर्जी नगर निवासी यश बताया जा रहा है। 21 वर्षीय यश के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव स्वजनों के सुपुर्द किया। स्वजनों के अनुसार युवक की दो दिन पहले ही निजी कंपनी में नौकरी लगी थी।
पिता पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करते हैं। एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। सोमवार को यश कंपनी में ड्यूटी की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। स्वजनों ने कंपनी में पता किया तो कहा कि वह कंपनी नहीं आया। पुलिस थाने पहुंचे, फोटो दिखाया। शव के पास मिले टिफिन व थैली देखकर पहचान हुई। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं लग सका है। पुलिस जांच कर रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-bike-riding-engineer-collides-with-sign-board-in-ujjain-dies-due-to-throat-slit-8372046
#उजजन #म #सइन #बरड #स #टकरय #बइक #सवर #इजनयर #गल #कटन #स #मत