0

उज्जैन में 1127 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण-भूमिपूजन: सीएम ने किया 26 परियोजनाओं का शिलान्यास, 5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार – Ujjain News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से देश प्रदेश में समृद्धि बरस रही है। सम्राट विक्रमादित्य की गौरवशाली नगरी उज्जयिनी में प्रथम रीजनल इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन हुआ था। उसकी सफलता के बाद 7 अन्य इंडस्ट्रियल समिट सफलतापूर्वक आयोजित

.

इंडस्ट्रियल समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारकर प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत को साकार करने प्रदेश में 1127.24 करोड़ रुपए के निवेश से 26 विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर विकास का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से प्रदेश की 73 औद्योगिक इकाइयों को 441 करोड़ की निवेश प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की

इन इकाईयों से लगभग 5046 युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। व्यापार वचन से होता है,व्यापार में कमिटमेंट का सर्वाधिक महत्व है। मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिकरण और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दिए गए वचनों को पूरा करने को संपूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रम व्यापार मेला में इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से प्रदेश की 73 औद्योगिक इकाइयों को 441 करोड़ की निवेश प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन, इंदौर, देवास, धार, शाजापुर जिलों को मिलाकर एक नए मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। इससे व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री महाकाल महालोक बनाए जाने के बाद धार्मिक पर्यटन में अत्यधिक वृद्धि हुई है। 2022 से अभी तक जिले में 60 करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं। इससे जिले में होटल व्यवसाय ने भी बहुत तरक्की की है। इस प्रकार उद्योग के साथ आध्यात्मिक विकास का भी ध्यान रखा जा रहा है।

कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के जोनल अधिकारी द्वारा सीएसआर दायित्व अंतर्गत 1 करोड़ की राशि से 20 शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस स्थापित करने का आशय पत्र प्रस्तुत किया। वहीं लिउगोंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हुआंग चोंग ने सिंहस्थ 2028 कार्यों एवं मां क्षिप्रा की सेवा क लिए 95 लाख कीमत की एस्केवेटर मशीन की चाबी मुख्यमंत्री डॉ यादव को भेंट की। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, संजय अग्रवाल, राजेश धाकड़, उद्योगपति संजय बांगड़ मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य सचिव राघवेंद्र सिंह ने दिया।

#उजजन #म #करड #क #औदयगक #इकइय #क #लकरपणभमपजन #सएम #न #कय #परयजनओ #क #शलनयस #हजर #यवओ #क #मलग #रजगर #Ujjain #News
#उजजन #म #करड #क #औदयगक #इकइय #क #लकरपणभमपजन #सएम #न #कय #परयजनओ #क #शलनयस #हजर #यवओ #क #मलग #रजगर #Ujjain #News

Source link