0

उज्जैन में 15 नवम्बर के बाद बढ़ेगी ठंड: रात में ठंड और दिन में गर्मी का अहसास; अधिकतम 3 और न्यूनतम ढाई डिग्री की गिरावट – Ujjain News

उज्जैन में ठंड अल सुबह और रात में अहसास कराने लगी है, हालांकि दिन में गर्मी जैसा मौसम हो रहा है। उज्जैन में नवंबर माह में ही रात के तापमान में करीब ढाई डिग्री की गिरावट देखने को मिली हैं। जिससे रात में ठंडक बढ़ने लगी है, इधर दिन में अधिकतम तापमान भी 3

.

नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है। उज्जैन में एक सप्ताह में दिन का तापमान 3.3 डिग्री की गिरावट लेकर 32.4 तो रात का पारा डेढ़ डिग्री गिरकर 17.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण दिन और रात का पारा गिर रहा है। कश्मीर में अभी बर्फ बारी शुरू नहीं हुई है, जिसके बाद उज्जैन में तेज ठंड गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद उज्जैन समेत कई जिलों में ठंड दस्तक देगी। नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड का असर ओर बढ़ जाएगा।

दिन न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
1 नव. 19 डिग्री 35 डिग्री
2 नव. 18.8 डिग्री 35 डिग्री
3 नव. 18.4 डिग्री 34.4 डिग्री
4 नव. 18.3 डिग्री 34 डिग्री
5 नव. 17.5 डिग्री 33 2 डिग्री
6 नव. 17.4 डिग्री 32.4 डिग्री

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fin-november-maximum-temperature-fell-by-3-degrees-and-minimum-temperature-fell-by-25-degrees-133921198.html
#उजजन #म #नवमबर #क #बद #बढ़ग #ठड #रत #म #ठड #और #दन #म #गरम #क #अहसस #अधकतम #और #नयनतम #ढई #डगर #क #गरवट #Ujjain #News