0

उज्जैन सिंहस्‍थ-2028: रिटायर्ड अफसरों से अनुभव लेकर करेंगे सिंहस्थ की प्लानिंग – Ujjain News

उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ-2028 का शांतिपूर्ण आयोजन कराने के मकसद से मप्र पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस उन पुराने अफसरों से भी अनुभव ले रही है, जो सिंहस्थ 2004 और 2016 में अहम पदों पर पदस्थ थे। ऐसा इसलिए ताकि पुराने अफसरों के क्राउड मैनेजमे

.

बैठक में सिंहस्थ 2004 में आईजी उज्जैन रहे सरबजीत सिंह (रिटायर्ड), एसपी उज्जैन रहे उपेंद्र जैन और 2016 में एसपी उज्जैन रहे मनोहर वर्मा (रिटायर्ड) भी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा कि सिंहस्थ-2028 में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक आएंगे। इसलिए सुव्यवस्थितट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम भी इसके अनुकूल ही हों। क्राइम कंट्रोल, एंटी नेशनल एलिमेंट कंट्रोल और टेरेरिस्ट गतिविधियों पर सजग निगाह रखनी होंगी।

भीड़ और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी

मैनेजमेंट… पुलिस प्रशासन इस बार सिंहस्थ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा। ये नंबर 24×7 सक्रिय रहेगा। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष हेल्पडेस्क और बाल सुरक्षा केंद्र स्थापित करने की प्लानिंग है। इसके अलावाभीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था…

मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोनऔर फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाए। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में मोबाइल पुलिस चौकियां बनें। पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस गश्त रहेगी और एंटी-टेरर स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते भी तैनात रहेंगे। विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्पेशल टीम काम करेंगी। पुलिस और अन्य विभागों के बीच संचार के लिए एडवांस वायरलेस सिस्टम और कमांड सेंटर का इस्तेमाल होगा।

ट्रैफिक व्यवस्था…

इस बार ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग रूट प्लान बनाए जाएं। उज्जैन के नजदीकी जिलों को भी ट्रैफिक प्लान में शामिलकर डीटेल प्लान बनाएं। मेला क्षेत्र में वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ेंऔर सिटी बसों के साथ-साथ ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए मुख्य मार्गों पर सूचना केंद्र बनाए जाएंगे और रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी उपलब्ध कराना प्रस्तावित है।

उज्जैन पुलिस से भी चर्चा करें

डीजीपी ने बैठक में मौजूदसभी एडीजी से उज्जैन पुलिस से बात कर अपनी-अपनी शाखाओं के अनुरूप सिंहस्थ की तैयारियों की कार्ययोजना अगले 15 दिन में मांगी हैं। हर शाखाअपना दायित्‍व, मैनपॉवर, ट्रेनिंग, परमानेंट स्‍ट्रक्‍चर, टेंपरेरी स्‍ट्रक्‍चर, उपकरण, वाहन और मौजूदा संसाधनों की उपलब्ध्ता को इसमें शामिल करें।

#उजजन #सहसथ2028 #रटयरड #अफसर #स #अनभव #लकर #करग #सहसथ #क #पलनग #Ujjain #News
#उजजन #सहसथ2028 #रटयरड #अफसर #स #अनभव #लकर #करग #सहसथ #क #पलनग #Ujjain #News

Source link