उज्जैन नगर में संजय अग्रवाल को नगर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।
लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की घोषणा शुरू कर दी है। सीएम के गृह जिले उज्जैन नगर में संजय अग्रवाल को नगर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने अग्रवाल के नगर अध्यक्ष बनने का पत्र जारी किया है।
.
जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा बीजेपी जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान जिले में करने के लिए पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी सहमत नहीं थे। अब जिलेवार जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान जिला निर्वाचन अधिकारियों के पत्रों से किया जाएगा। सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन का अध्यक्ष घोषित किया गया है।
#उजजन #BJP #शहर #अधयकष #बन #सजय #अगरवल #मखयमतर #क #गह #जल #स #बजप #जलधयकष #क #घषण #शर #Bhopal #News
#उजजन #BJP #शहर #अधयकष #बन #सजय #अगरवल #मखयमतर #क #गह #जल #स #बजप #जलधयकष #क #घषण #शर #Bhopal #News
Source link