0

उड़िया रैपर अभिनव सिंह का निधन: परिवार ने पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया; जगरनॉट के नाम से मशहूर थे

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जगरनॉट के नाम से मशहूर उड़िया रैपर अभिनव सिंह का निधन हो गया है। 32 वर्षीय रैपर का शव बेंगलुरु के कडुबीसनहल्ली स्थित उनके किराए के अपार्टमेंट में मृत अवस्था में मिला।

मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में रैपर की मौत का मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, उनकी मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है।

ओडिशा टीवी के मुताबिक, अभिनव सिंह के पिता बिजय नंदा सिंह ने रैपर की पत्नी के साथ ही 8 से 10 लोगों पर बेटे के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में जांच की मांग भी की है।

विवाद से रह चुका है नाता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैपर अभिनव सिंह पहले कई विवादों में रहे थे। अगस्त 2024 में ओडिया एक्ट्रेस सुप्रिया ने उन पर शारीरिक हमला करने और उनके म्यूजिक वीडियो की रिलीज में रुकावट डालने का आरोप लगाया था। इसके अलावा वह भुवनेश्वर के एक ओयो होटल में भी विवाद में फंसे थे, जब उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

इस गाने से मिली थी पहचान

अभिनव सिंह अर्बन लोफर नामक ओडिशा के पहले स्वतंत्र हिप हॉप लेबल के संस्थापक थे। लेकिन उन्हें गाना कट्टक एंथम से पहचान मिली। इसके अलावा वह बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#उडय #रपर #अभनव #सह #क #नधन #परवर #न #पतन #पर #मनसक #उतपडन #क #आरप #लगय #जगरनट #क #नम #स #मशहर #थ
2025-02-13 09:52:09
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fodia-rapper-abhinav-singh-found-dead-in-his-bengaluru-apartment-134467062.html