पुलिस ने नाकाबंदी कर चार वाहन जब्त किए हैं।
उमरिया जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मानपुर थाना और सिविल लाइन चौकी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार वाहनों को जब्त किया है। इनमें दो ट्रक और दो पिकअप वाहन शामिल हैं।
.
जब्त किए गए वाहनों में एमपी 17 एचएच 3047, यूपी 17 सीटी 1746, यूपी 73 ए 7445 और सीजी 31 बी 8590 नंबर की गाड़ियां शामिल हैं। ये सभी वाहन कोतमा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे।
मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। वहीं सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग के अनुसार उनकी टीम ने एक ट्रक को जब्त किया है। वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस ने रोकी गाड़ी..गाड़ी छोड़ भागे ड्राइवर
पुलिस को शनिवार को सुबह मुखबिर की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने वाहनों की चैकिंग शुरू की। मानपुर पुलिस ने मानपुर सोहागपुर सड़क मार्ग मे बिजौरी के पास ट्रक को जब्त किया। पुलिस को देख ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़ भाग गए। पुलिस ड्राइवरो की तलाश में जुटी हुई है। मानपुर ने 34 और सिविल लाइन ने 20 मवेशी जब्त किए हैं।
#उततरपरदश #ल #जए #ज #रह #थ #मवश #उमरय #म #द #टरक #और #द #पकअप #वहन #जबत #चलक #फरर #Umaria #News
#उततरपरदश #ल #जए #ज #रह #थ #मवश #उमरय #म #द #टरक #और #द #पकअप #वहन #जबत #चलक #फरर #Umaria #News
Source link