0

उदयपुर के निश्चय सिंह चौहान 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान कायाक क्रॉस और कैनोइ सालालोम टीम के मुख्य कोच नियुक्त

उदयपुर के निश्चय सिंह चौहान 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान कायाक क्रॉस और कैनोइ सालालोम टीम के मुख्य कोच नियुक्त

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

National Games: कोच निश्चय सिंह चौहान ने बताया की “यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है.मेरा उद्देश्य टीम को उच्चतम स्तर तक पहुंचाना है. हम मिलकर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होंगे और इस नेशनल गेम्स में नए रि…और पढ़ें

निश्चय सिंह चौहान

हाइलाइट्स

  • निश्चय सिंह चौहान बने राजस्थान टीम के मुख्य कोच
  • 4-5 फरवरी को ऋषिकेश में होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
  • 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 उदयपुर. उदयपुर के निश्चय सिंह चौहान को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों  में राजस्थान की कायाक क्रॉस और कैनोइ सालालोम टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.यह नियुक्ति राजस्थान ओलंपिक संघ  द्वारा की गई है, जो न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है.भारतीय ड्रैगन बोट टीम के चेयरमैन और राजस्थान कायाकिंग-कैनोइंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन 4 और 5 फरवरी 2025 को ऋषिकेश के शिवपुरी गोल्फ कोर्स में होगा. प्रतियोगिता में दिखेगा 36 राज्यों के खिलाड़ियों का दमखम
इस नेशनल गेम्स में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कुल 9,720 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 4,941 पुरुष और 4,779 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.यह राष्ट्रीय खेलों का 38वां संस्करण होगा, जिसमें 32 खेलों के साथ 4 प्रदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

कोच निश्चय सिंह चौहान का अनुभव और योगदान
राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत और सचिव सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि निश्चय सिंह चौहान जलक्रीड़ा से संबंधित खेलों जैसे कायाकिंग, कैनोइंग, ड्रैगन बोट और कैनोइ सालालोम के अनुभवी कोच हैं। उनके पास इन खेलों में गहरी समझ और तकनीकी विशेषज्ञता है. वह न केवल खिलाड़ियों के तकनीकी विकास पर ध्यान देंगे बल्कि टीम की रणनीतियों को भी मजबूत बनाएंगे.पूर्व में भी उनके मार्गदर्शन में राजस्थान के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और राष्ट्रीय पदक जीते हैं.

निश्चय सिंह स्वयं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता रह चुके हैं और उन्होंने कई बार भारतीय और राजस्थान टीम के कोच के रूप में सफलता हासिल की है. नया मुकाम हासिल करने का लक्ष्य
कोच निश्चय सिंह चौहान ने बताया की “यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है.मेरा उद्देश्य टीम को उच्चतम स्तर तक पहुंचाना है. हम मिलकर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होंगे और इस नेशनल गेम्स में नए रिकॉर्ड बनाएंगे.उनकी यह नियुक्ति राजस्थान के जलक्रीड़ा खेलों के लिए एक नई दिशा और प्रेरणा साबित होगी.

homesports

उदयपुर के निश्चय सिंह चौहान 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान कायाक क्रॉस और कैनोइ सालालोम टीम के मुख्य कोच नियुक्त

[full content]

Source link
#उदयपर #क #नशचय #सह #चहन #38व #रषटरय #खल #म #रजसथन #कयक #करस #और #कनइ #सललम #टम #क #मखय #कच #नयकत