47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने किसिंग विवाद पर उदित नारायण का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि सिंगर्स के साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। उदित नारायण सुपरस्टार सिंगर हैं। लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं।
न्यूज 18 के इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं हम सिंगर्स के साथ हमेशा होती रहती हैं। अगर हमारी उचित सुरक्षा नहीं की जाती है या हम बाउंसर्स से घिरे नहीं होते हैं तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं। ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है।
मैं एक बार साउथ अफ्रीका में कॉन्सर्ट कर रहा था। 3-4 लड़कियों ने मुझे इतना खतरनाक किस किया कि मैं दोबारा मंच पर जा नहीं पा रहा था। यह सब लता जी के सामने ही हुआ था। मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे।’
अभिजीत बोले- उन्होंने किसी को अपने करीब नहीं बुलाया था
अभिजीत ने आगे कहा, ‘वह उदित नारायण हैं। लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं। उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं बुलाया। मुझे यकीन है कि जब उदित परफॉर्मेंस देते हैं, तो उनकी पत्नी को-सिंगर के तौर पर उनके साथ होती हैं। उन्हें सक्सेस को एंजॉय करने दें। वह एक रोमांटिक सिंगर हैं। वह भी एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैं एक अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।’
क्या था पूरा मामला?
31 जनवरी को उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इस कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया कि एक लड़की उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के करीब आई। जब वह उदित नारायण के साथ सेल्फी ले रही थी, तभी उसने सिंगर को गाल पर किस कर लिया। बदले में सिंगर ने उसे लिप पर किस कर दिया।
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर उदित नारायण को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
कॉन्सर्ट का यह वीडियो सामने आया था।
उदित ने कहा था- यह फैंस की दीवानगी है, इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए
कुछ समय बाद उदित ने इस वीडियो पर सफाई भी दी। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा था, ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। इस चीज को वायरल करके क्या करना है। वहां भीड़ में बहुत सारे लोग थे और हमारे पास बॉडीगार्ड भी थे। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें किसी भी तरह हमसे मिलने का मौका मिल जाए। तो ऐसे में कुछ लोग हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं, कुछ हाथ पर किस करते हैं। ये सब दीवानगी होती है, इस पर उतना ध्यान नहीं देना चाहिए।‘
उन्होंने आगे कहा था, ‘जब मैं स्टेज पर गाता हूं तो वहां एक पागलपन होता है। फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे भी लगता है उन्हें खुश होने दो। मैं 46 सालों से इंडस्ट्री में हूं। मेरी छवि ऐसी नहीं रही है। जब फैंस मुझ पर प्यार लुटाते हैं तो मैं हाथ जोड़ लेता हूं। मंच पर यह सोचकर झुक जाता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट के आए या ना आए। ‘
Source link
#उदत #नरयण #क #सपरट #म #उतर #अभजत #भटटचरय #कसग #ववद #पर #कय #बचव #बल #लडकय #उनक #पछ #पड #थ
2025-02-05 07:57:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fabhijeet-bhattacharya-came-out-in-support-of-udit-narayan-134418874.html