7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गायक उदित नारायण का एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है। वीडियो एक लाइव कॉन्सर्ट का है, जिसमें गायक अपनी महिला फैंस को चूमते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। फीमेल फैंस के साथ की गई इस हरकत पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि उदित ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है।
सफाई में बोले सिंगर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए
वीडियो पर हुए बवाल के बाद गायक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में लंबी सफाई दी है। उन्होंने इस पल को ‘एक्सप्रेशन ऑफ लव’ बताया। उदित ने कहा- ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे एनकरेज करते हैं और इसके जरिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। इस चीज को उड़ा के क्या करना है। भीड़ में बहुत सारे लोग होते हैं। हमारे पास बॉडीगार्ड भी होते हैं। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है तो कोई हाथ बढ़ाता है तो कोई हाथ पर किस करता है। ये सब दीवानगी होती है, इस पर उतना ध्यान नहीं देना चाहिए।‘
जब मैं स्टेज पर होता हूं तो पागलपन होता है
गायक ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि ‘मेरी फैमिली की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है विवाद हो। आदित्य हमेशा चुपचाप रहता है। कंट्रोवर्सी में आता नहीं है। जब मैं स्टेज पर गाता हूं तो वहां पागलपन होता है। फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे भी लगता है उन्हें खुश होने दो। वैसे इस टाइप के लोग हम है नहीं। हमें भी उनको खुश करना होता है।’
उदित अपनी सफाई में कहते हैं- ‘मैं 46 सालों से इंडस्ट्री में हूं। मेरी छवि ऐसी नहीं रही है। जब फैंस मुझ पर प्यार लुटाते हैं तो मैं हमेशा हाथ जोड़ लेता हूं। मंच पर यह सोचकर झुक जाता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट के आए या ना आए। ‘
फीमेल फैन को लिप पर किया था किस
वायरल वीडियो में उदित शो में ‘मोहरा’ फिल्म का हिट गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। तभी कुछ फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास पहुंच जाती हैं। उदित भी बड़े प्यार से पहले उनके साथ सेल्फी लेते हैं और फिर उन्हें गालों पर किस करते हैं। इसके बाद गायक स्टेज पर दूसरी तरफ जाते हैं और वहां बाउंसर के इशारा करते हैं कि वो महिला फैन को स्टेज के पास आने से ना रोकें। फिर वो महिला फैन के साथ स्टेज पर घुटने के बल बैठते हैं और फोटो लेने के बाद उसे होंठों पर चूमते हैं।
यूजर्स बोले अपनी विरासत को किया बर्बाद
सोशल मीडिया पर गायक को लेकर तमाम तरह की बातें लिखी जा रही हैं। पहले कुछ लोग इसे AI जेनरेटेड वीडियो बता रहे थे। राहुल कुमार नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘उदित इतने बेशर्म कैसे हो सकते हैं। मेरे दिल में उनके लिए जो इज्जत थी, वो खत्म हो गई है। अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों के साथ उनका ये व्यवहार एक्सपेक्टेड नहीं था।‘
Source link
#उदत #नरयण #न #लइव #श #म #लडक #क #कय #कस #यजरस #न #बतय #बशरम #सफई #म #बल #इस #पर #इतन #धयन #नह #दन #चहए
2025-02-01 09:02:50
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fudit-narayan-kissed-a-girl-in-a-live-show-134395380.html