0

उद्योगपति की बहू से ठगी मामले में केस दर्ज: आरबीआई के अफसर ने सीबीआई के अफसर से कराई थी बात,तीन दिन तक रखा था डिजिटल अरेस्ट – Indore News

महिला कारोबारी और उद्योगपति की बहू से ठगी मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। जिन अकाउंट में रुपए जमा हुए थे। उनकी भी जानकारी निकाल ली गई है। क्राइम ब्रांच की साइबर टीम इस मामले में जांच कर रही है। महिला कारोबारी ने पिछले सप्ताह राज

.

क्राइम ब्रांच ने वंदना गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात फर्जी आरबीआई अफसर और सीबीआई अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक वंदना गुप्ता को ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर कॉल किया था। पहला कॉल आरबीआई अफसर बनकर विनय सिंह ने किया। दिल्ली स्थित केनरा बैक में अकाउंट में रुपयों के हेरफेर की बात कही। वीडियो कॉल पर बात करते हुए पुलिस अफसर की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का बड़ा अफसर बताया। सीबीआई अफसर आकाश कुल्हाड़ी ने स्काय एप डाउन लोड करने के लिए कहा। कैमरा बंद नहीं करने करने की हिदायत दी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल भेजने की धमकी दी। बैक और अन्य वित्तीय डिटेल पूछकर ठगी कर दी।

#उदयगपत #क #बह #स #ठग #ममल #म #कस #दरज #आरबआई #क #अफसर #न #सबआई #क #अफसर #स #करई #थ #बततन #दन #तक #रख #थ #डजटल #अरसट #Indore #News
#उदयगपत #क #बह #स #ठग #ममल #म #कस #दरज #आरबआई #क #अफसर #न #सबआई #क #अफसर #स #करई #थ #बततन #दन #तक #रख #थ #डजटल #अरसट #Indore #News

Source link