0

उधार के पैसे वापस मांगने पर युवक की पिटाई: छतरपुर में मामा के बेटों ने लाठी-डंडों से पीटा; दोनों पैर और बाएं हाथ में फ्रैक्चर – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से उधार के पैसे मांगना उसे भारी पड़ गया। वार्ड नंबर 14 राजपूत कॉलोनी निवासी नरेंद्र अनुरागी (40) को उनके मामा के लड़कों ने लाठी-डंडों से पीट दिया।

.

घटना शनिवार शाम की है। नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले नवधीश को 30 हजार रुपए उधार दिए थे। शुक्रवार को जब उन्होंने पैसे मांगे तो नवधीश ने फोन पर धमकी दी। अगले दिन नवधीश अपने भाई अमित वर्मा और दो अन्य लोगों के साथ नरेंद्र के घर पहुंचा।

आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। फिर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में नरेंद्र के दोनों पैर और बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया।

परिजन घायल नरेंद्र को पहले हरपालपुर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर नहीं मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

#उधर #क #पस #वपस #मगन #पर #यवक #क #पटई #छतरपर #म #मम #क #बट #न #लठडड #स #पट #दन #पर #और #बए #हथ #म #फरकचर #Chhatarpur #News
#उधर #क #पस #वपस #मगन #पर #यवक #क #पटई #छतरपर #म #मम #क #बट #न #लठडड #स #पट #दन #पर #और #बए #हथ #म #फरकचर #Chhatarpur #News

Source link