भिंड में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिंड के तत्वावधान में मंगलवार को उपजेल मेहगांव में वृद्ध और असाध्य बीमार बंदियों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।
.
शिविर में जिला न्यायाधीश हिमांशु कौशल ने नई पहल की और वृद्ध और गंभीर बीमारियों से पीड़ित बंदियों के स्वास्थ्य और उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बंदियों से उनकी उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी असाध्य बीमार बंदी की स्थिति की जानकारी तत्काल प्राधिकरण को दी जाए।
शिविर में विशेष अभियान के तहत गठित जिला इकाई ने बंदियों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी और उनकी जानकारी फॉर्मेट-ए में दर्ज की। बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता योजना के लाभ भी समझाए गए।
जेल निरीक्षण और सुधार के निर्देश श्री कौशल ने जेल में भोजन, पानी, बिस्तर और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया और सुधार के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे सहित जिला इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। शिविर ने बंदियों को उनके अधिकार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर में जानकारी देते हुए।
#उपजल #महगव #म #जगरकत #शवर #सवसथय #सबध #जनकर #द #कनन #सहयत #पर #वशष #जर #दय #Bhind #News
#उपजल #महगव #म #जगरकत #शवर #सवसथय #सबध #जनकर #द #कनन #सहयत #पर #वशष #जर #दय #Bhind #News
Source link