0

उपमुख्यमंत्री ने किया गृह ग्राम का दौरा: कुलदेवी और शिव मंदिर में पूजा के बाद जनता की समस्याएं सुनीं – Mauganj News

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने गृह ग्राम ढेरा, मऊगंज का दौरा किया। उन्होंने अपने पारिवारिक मंदिर में कुल देवी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की। इसके बाद प्रसिद्ध विश्वेश्वरनाथ शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान महादेव की पूजा

.

धार्मिक कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। खाद्यान्न वितरण, चिकित्सा सहायता, आयुष्मान कार्ड और मजदूरी भुगतान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता के आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

शुक्ल ने अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर समाधान करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2Fdeputy-chief-minister-visited-his-home-village-134486279.html
#उपमखयमतर #न #कय #गह #गरम #क #दर #कलदव #और #शव #मदर #म #पज #क #बद #जनत #क #समसयए #सन #Mauganj #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mauganj/news/deputy-chief-minister-visited-his-home-village-134486279.html