शारदीय नवरात्रि पर्व पर मां चामुंडा टेकरी पर बिना अनुमति/अवकाश स्वीकृति के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वालाीअधिकारी को निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता और अनियमितता बरतने पर उपयंत्री ईएंडएम लोक
.
दर्शनार्थियों की सुविधा और अन्य आवश्यक प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु माताजी टेकरी देवास स्थित मां चामुंडा देवस्थान समिति के कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष पर सरिता बगाना की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन बगाना 3 अक्टूबर से लगातार अपने निर्धारित कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित चल रही है। जिसके बाद इनपर कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय होगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।
#उपयतर #ईएडएम #पर #कररवई #मतज #टकर #पर #बन #अनमत #लगतर #अनपसथत #रहन #पर #नलबत #Dewas #News
#उपयतर #ईएडएम #पर #कररवई #मतज #टकर #पर #बन #अनमत #लगतर #अनपसथत #रहन #पर #नलबत #Dewas #News
Source link