0

उपराष्ट्रपति आज भोपाल में: कई आयोजनों में करेंगे शिरकत, बदले रास्तों से गुजरेंगे वाहन – Bhopal News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं। वह ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचकर सागर ग्रीन कोलार रोड, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भदभदा व वाना ग्रीन गार्डन नीलबड़ में होने जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

.

ओल्ड एयरपोर्ट से रवाना होकर वे लालघाटी, वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भदभदा चौराहा, सूरज नगर तिराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, केरवा डेम रोड, संस्कार वैली स्कूल रोड, कलियासोत रोड, जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी तिराहा से होकर सागर ग्रीन सिटी पहुचेंगे।

यहां से वापस साक्षी ढाबा तिराहा-सूरज नगर तिराहा होकर राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी जाएंगे। कार्यक्रम के बाद सूरज नगर तिराहा से साक्षी ढाबा, बरखेड़ी होकर डीपीएस तिराहे से कार्यक्रम स्थल वाना ग्रीन गार्डन पहुचेंगे।

  • पुराने एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का विमान लैंड होने पर गांधी नगर/एयरपोर्ट की ओर से आने वाला ट्रैफिक गांधी नगर/आसाराम तिराहा से करोंद बायपास होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
  • जो ट्रैफिक पॅालिटेक्निक चौराहा से वीआईपी रोड आएगा, उसे मोती मस्जिद, सदर मंजिल, कलेक्टोरेट, लालघाटी ओवर ब्रिज से संचालित किया जाएगा।

#उपरषटरपत #आज #भपल #म #कई #आयजन #म #करग #शरकत #बदल #रसत #स #गजरग #वहन #Bhopal #News
#उपरषटरपत #आज #भपल #म #कई #आयजन #म #करग #शरकत #बदल #रसत #स #गजरग #वहन #Bhopal #News

Source link