0

उपस्वास्थ्य केंद्र, पुलिया समेत 62 लाख के निर्माणों का लोकार्पण: राजस्व मंत्री वर्मा ने पूर्व सैनिकों का सम्मान किया, बोले- ये ही देश के सच्चे सेवक – Sehore News

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीहोर के महोड़िया गांव 7.80 लाख रूपए से बने आंगनवाड़ी भवन, 8.53 लाख रूपए से बनी पुलिया, 3.82 लाख रूपए से बने उप स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीबॉल और 1 लाख रूपए से बने शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने गुरा

.

इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि आज हम और हमारा देश सेना की वजह से सुरक्षित है। हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ त्यागने के साथ ही अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं। भारत माता के सच्चे सेवक हमारे देश के सैनिक हैं। उनके इस त्याग और योगदान से ही आज हम चैन की नींद सो पाते हैं। पूरा देश अपने सैनिकों के साथ में हमेशा खड़ा रहता है।

राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का वर्चस्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य कर रही है। गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी बड़े से बड़े निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा के आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 1.0 एवं राजस्व महाभियान 2.0 की सफलता के बाद अब राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है।

#उपसवसथय #कदर #पलय #समत #लख #क #नरमण #क #लकरपण #रजसव #मतर #वरम #न #परव #सनक #क #सममन #कय #बल #य #ह #दश #क #सचच #सवक #Sehore #News
#उपसवसथय #कदर #पलय #समत #लख #क #नरमण #क #लकरपण #रजसव #मतर #वरम #न #परव #सनक #क #सममन #कय #बल #य #ह #दश #क #सचच #सवक #Sehore #News

Source link